BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जुलाई, 2007 को 16:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांधीजी के पत्र की नीलामी रोकी गई
गांधी का पत्र
गांधीजी का पत्र अल्बिन श्राम के निजी संग्रह में शामिल है
ऐतिहासिक कलाकृतियों और दुर्लभ दस्तावेज़ों की नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टीज़ ने घोषणा की है कि गांधी जी के पत्र की नीलामी नहीं की जाएगी.

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार गांधी जी के हस्तलिखित पत्र की नीलामी मंगलवार को होनी थी लेकिन क्रिस्टीज़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसे रोकने की घोषणा की है.

यह पत्र गांधी जी ने अपनी हत्या के 19 दिन पहले लिखा था.

क्रिस्टीज़ ने कहा है कि इस पत्र की नीलामी इसलिए रोकी गई है ताकि "भारत सरकार इसे हासिल कर सके."

भारत सरकार पहले ही अपनी मंशा स्पष्ट कर चुकी है कि वह इस पत्र को राष्ट्रीय धरोहर मानती है और इसे हासिल करना चाहती है.

 क्रिस्टीज़ को इस बात की ख़ुशी है कि उसने भारत की अमूल्य धरोहर को वापस दिलाने का समझौता कराने में अच्छी भूमिका निभाई
डॉक्टर अमीन जाफर

क्रिस्टीज़ के एशियन आर्ट विभाग के निदेशक डॉक्टर अमीन जाफ़र ने कहा, "क्रिस्टीज़ को इस बात की ख़ुशी है कि उसने भारत की अमूल्य धरोहर को वापस दिलाने का समझौता कराने में अच्छी भूमिका निभाई."

एल्बिन श्राम कलेक्शन के मालिक, क्रिस्टीज़ और भारत सरकार के बीच क्या समझौता हुआ है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. यह भी नहीं बताया गया है कि इस चिट्ठी को हासिल करने के लिए भारत सरकार को कितनी रक़म अदा करनी होगी.

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि "भारत सरकार इस बात से ख़ुश है कि नीलामी रोक दी गई है और अब इस पत्र को जल्दी हासिल किए जाने की दिशा में काम हो रहा है."

क्रिस्टीज़ गांधी जी के पत्र को छोड़कर अनेक हस्तलिखित पत्रों की नीलामी कर रही है जिनमें सिगमंड फ्रायड, विंस्टन चर्चिल, चार्ल्स डिकिंस, आइजैक न्यूटन जैसी हस्तियों के लिखे पत्र शामिल हैं.

एल्बिन श्राम चेक गणराज्य में 1926 में पैदा हुए थे, वे ऑस्ट्रियाई माता-पिता की संतान थे और स्विट्ज़रलैंड में रहते हुए उन्होंने इन चिट्ठियों का संग्रह किया था.

एक अनुमान के मुताबिक़ गांधी जी की इस चिट्ठी की बोली नौ हज़ार से 12 हज़ार पाउंड (लगभग 10 लाख रुपए) के बीच लगाई जा सकती थी.

महात्मा गांधीगांधी की वापसी
मधुकर उपाध्याय मानते हैं कि गाँधी की ज़रुरत महसूस हो रही है, वो लौट रहे हैं
महात्मा गाँधीवापसी की बात ग़लत
प्रभाष जोशी कहते हैं कि गांधी की वापसी का सवाल ही अप्रासंगिक है.
महात्मा गाँधीप्रासंगिकता का सवाल
क्या मौजूदा समस्याओं के लिए सत्याग्रह प्रासंगिक है? देवदत्त का विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>