|
'महात्मा गांधी थे सबसे बड़े प्रवासी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े प्रवासी थे, जिन्होंने दक्षिण अफ़्रीका से भारत लौटकर शांतिपूर्ण स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की. नई दिल्ली में पाँचवें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का उदघाटन करते हुए मनमोहन सिंह ने प्रवासी भारतीयों से अपील की है कि वे नए भारत के निर्माण में सक्रियता से हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि देश में इस समय कई मौक़े हैं और प्रवासियों को इसका लाभ उठाना चाहिए. रविवार से शुरू हुए और तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रवासी दिवस समारोह में 1500 से ज़्यादा भारतीय मूल के लोग और अनिवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री एस जयकुमार. प्रवासी दिवस समारोह के उदघाटन पर प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयलार रवि और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थीं. धन्यवाद कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमरीका के साथ हुए परमाणु समझौते के लिए भारत-अमरीकी समुदाय को धन्यवाद दिया. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में क़रीब 29 मंत्री और तीन मुख्यमंत्री अपना भाषण देंगे और प्रवासी लोगों से मिलेंगे. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भाषण से होगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे ना सिर्फ़ वित्तीय निवेश करें, बल्कि बौद्धिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सबसे ऊपर भावनात्मक रूप से भी भारत से जुड़ें. उन्होंने कहा, "अपनी जड़ों के कारण ही आप यहाँ आते हैं. आपकी शाखाएँ आपको साल-दर-साल भारत के विकास से जोड़ती रहती हैं. आप यहाँ आइए और नए भारत के साथ जुड़िए." प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुविधा के लिए एक केंद्र बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी नागरिक क़ानून में संशोधन होगा10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस शादी का घपला रोकने के लिए क़ानून?21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवासी भारतीयों को स्मार्ट कार्ड मिलेगा09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विवाद09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फीकी पड़ रही है चमक09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||