|
कैंसर का संबंध डीएनए से भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'नेचर एंड नेचर जेनेटिक्स' पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के अनुसार डीएनए की रूपरेखा के कारण धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान छोड़ चुके लोगों में फेफड़े का कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है. वैज्ञानिकों के तीन अंतरराष्ट्रीय दलों का कहना है कि उन्होंने मनुष्यों के जीनोम में एक ऐसे क्षेत्र की खोज कर ली है जिसमें ऐसे जीन्स होते हैं जिससे धूम्रपान करने वालों में इस बीमारी के फैलने का ख़तरा ज़्यादा होता है. शोध दल ने क्रोमोसोम-15 यानी गुणसूत्र में ऐसे दो जीनोम क्षेत्रों के बारे में बताया है. हलांकि गुणसूत्र लोगों में आम है लेकिन फेफड़े के कैंसर का ख़तरा केवल उन्ही लोगों में होता है जो धूम्रपान करते हैं. अलग-अलग हैं मत इस बारे में शोधकर्ताओं के विचार अलग-अलग हैं कि जीन्स में हुआ परिवर्तन फेफड़े के कैंसर को कैसे प्रभावित करता है. शोध के अधिकतम हिस्से को अंजाम देने वाली आइसलैंड की एक कंपनी ‘डिकोड जेनेटिक्स’ का कहना है कि शोध बताता है कि जिन लोगों में इस तरह के जीन्स होते हैं, वे एक बार धूम्रपान शुरु करने के बाद तंबाकू के ज़्यादा आदी हो जाते हैं. लेकिन एक दूसरी टीम जिसमें कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैंसर रिसर्च’ और बाल्टीमोर में स्थित ‘जॉन होप्किंस युनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिक शामिल हैं, मानते हैं कि ये जीनोम क्षेत्र जब सीधे तंबाकू के संपर्क में आते हैं तब कैंसर होता है. शोध हर शोध दल ने धूम्रपान कर रहे और छोड़ चुके हज़ारों लोगों के डीएनए का अध्ययन किया लेकिन सभी ने भिन्न नमूने के साथ काम किया चाहे सभी लोग यूरोप के ही थे. हलांकि, उन सभी ने क्रोमोसोम-15 के दोनों बिंदुओं पर एक समान तरह के जीन परिवर्तन का ढ़ाचा देखा. इस परिवर्तन की तुलना उन लोगों से की गई जिन्हें फेफड़े का कैंसर था और जिनमें ऐसा नहीं है. 'कैंसर रिसर्ज यूके' के डॉक्टर लेस्ले वॉकर ने कहा, "हम जानते हैं कि धूम्रपान इस तरह के कैंसर को बढ़ाता है. फेफड़े के कैंसर के दस में से नौ मामलों में धूम्रपान ही ज़िम्मेदार होता है." |
इससे जुड़ी ख़बरें अंडाशय के कैंसर का टीका बना13 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान कैंसर से बचना है तो परहेज़ भी ज़रूरी31 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान फिलहाल नहीं छपेगी चेतावनी की तस्वीर02 दिसंबर, 2007 | विज्ञान रक्त कैंसर के लिए दोषी स्टेम सेल्स मिले18 जनवरी, 2008 | विज्ञान कैंसर से लड़ने में तनाव एक बाधा16 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान विटामिन ई का सेवन ज़रा संभल कर02 मार्च, 2008 | विज्ञान सिर्फ़ कुछ सिगरेट भी ख़तरनाक22 सितंबर, 2005 | विज्ञान फेफड़ों के प्रतिरोपण पर नई प्रगति25 अगस्त, 2005 | विज्ञान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||