BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 अप्रैल, 2008 को 14:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैंसर का संबंध डीएनए से भी
धूम्रपान
शोध दल ने धूम्रपान कर रहे और छोड़ चुके हज़ारों लोगों के डीएनए का अध्ययन किया
'नेचर एंड नेचर जेनेटिक्स' पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के अनुसार डीएनए की रूपरेखा के कारण धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान छोड़ चुके लोगों में फेफड़े का कैंसर होने की संभावना ज़्यादा होती है.

वैज्ञानिकों के तीन अंतरराष्ट्रीय दलों का कहना है कि उन्होंने मनुष्यों के जीनोम में एक ऐसे क्षेत्र की खोज कर ली है जिसमें ऐसे जीन्स होते हैं जिससे धूम्रपान करने वालों में इस बीमारी के फैलने का ख़तरा ज़्यादा होता है.

शोध दल ने क्रोमोसोम-15 यानी गुणसूत्र में ऐसे दो जीनोम क्षेत्रों के बारे में बताया है.

हलांकि गुणसूत्र लोगों में आम है लेकिन फेफड़े के कैंसर का ख़तरा केवल उन्ही लोगों में होता है जो धूम्रपान करते हैं.

अलग-अलग हैं मत

इस बारे में शोधकर्ताओं के विचार अलग-अलग हैं कि जीन्स में हुआ परिवर्तन फेफड़े के कैंसर को कैसे प्रभावित करता है.

शोध के अधिकतम हिस्से को अंजाम देने वाली आइसलैंड की एक कंपनी ‘डिकोड जेनेटिक्स’ का कहना है कि शोध बताता है कि जिन लोगों में इस तरह के जीन्स होते हैं, वे एक बार धूम्रपान शुरु करने के बाद तंबाकू के ज़्यादा आदी हो जाते हैं.

 हम जानते हैं कि धूम्रपान इस तरह के कैंसर को बढ़ाता है. फेफड़े के कैंसर के दस में से नौ मामलों में धूम्रपान ही ज़िम्मेदार होता है
डॉक्टर लेस्ले वॉकर, कैंसर रिसर्ज यूके

लेकिन एक दूसरी टीम जिसमें कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैंसर रिसर्च’ और बाल्टीमोर में स्थित ‘जॉन होप्किंस युनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिक शामिल हैं, मानते हैं कि ये जीनोम क्षेत्र जब सीधे तंबाकू के संपर्क में आते हैं तब कैंसर होता है.

शोध

हर शोध दल ने धूम्रपान कर रहे और छोड़ चुके हज़ारों लोगों के डीएनए का अध्ययन किया लेकिन सभी ने भिन्न नमूने के साथ काम किया चाहे सभी लोग यूरोप के ही थे.

हलांकि, उन सभी ने क्रोमोसोम-15 के दोनों बिंदुओं पर एक समान तरह के जीन परिवर्तन का ढ़ाचा देखा. इस परिवर्तन की तुलना उन लोगों से की गई जिन्हें फेफड़े का कैंसर था और जिनमें ऐसा नहीं है.

'कैंसर रिसर्ज यूके' के डॉक्टर लेस्ले वॉकर ने कहा, "हम जानते हैं कि धूम्रपान इस तरह के कैंसर को बढ़ाता है. फेफड़े के कैंसर के दस में से नौ मामलों में धूम्रपान ही ज़िम्मेदार होता है."

फल विटामिन भी बेअसर
एक मोटापा हज़ार मुसीबत, चर्बी की वजह से विटामिन भी काम नहीं आएँगे.
कीमोथैरेपीकैंसर पर नया शोध
बीमार कोशिका को मारने वाली दवा स्वस्थ कोशिका को भी नष्ट करती है.
डीएनएकैंसर के सुलझते जीन
वैज्ञानिकों ने स्तन और कोलोन कैंसर के जेनेटिक कोड का पता लगा लिया है.
एस्प्रिन'कैंसर रोके एस्प्रिन'
एक शोध में पाया गया है कि एस्प्रिन कैंसर को बढ़ने से रोकने में मदद करती है.
स्तन कैंसर की जाँच
वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर की जाँच की नई विधि खोजने का दावा किया है.
धूम्रपानधूम्रपान की लत
सावधान! एक बार भी सिगरेट पीने से धूम्रपान की बुरी लत लग सकती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अंडाशय के कैंसर का टीका बना
13 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान
सिर्फ़ कुछ सिगरेट भी ख़तरनाक
22 सितंबर, 2005 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>