|
कैंसर उपचार कोशिकाओं के लिए घातक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ताज़ा अनुसंधान से पता चला है कि कैंसर प्रभावित कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा दिमाग़ की स्वस्थ कोशिकाओं के लिए घातक हो सकती है. न्यूयॉर्क के रोचेस्टर विश्वविद्यालय की एक टीम ने पता लगाया है कि दिमाग़ की अनेक स्वस्थ कोशिकाओं पर इस दवा का उलटा असर पड़ता है. इन शोधकर्ताओं का कहना है केमोथेरेपी के साइड इफ़ैक्ट और याददाश्त कम होने जैसे मामलों पर इस शोध से मदद मिल सकती है. यह शोध जर्नल ऑफ़ बायोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. कैंसर के इलाज के लिए की जाने वाली थैरेपी से अनेक प्रकार के कुप्रभाव सामने आते हैं. लेकिन इनके बारे में अब तक यह समझा जात था कि इन कुप्रभावों का इस थैरेपी से कोई संबंध नहीं है. यह ताज़ा शोध चूहों और मानव कोशिका पर किया गया है. इसमें पाया गया है कि जहाँ इस उपचार से 40 से 80 प्रतिशत कैंसर प्रभावित कोशिका नष्ट होती है तो दूसरी तरफ़ इससे 70 से 100 प्रतिशत स्वस्थ कोशिकाएँ भी मर जाती हैं. प्रमुख शोधकर्ता मार्क नोबेल ने कहा, "यह पहला अध्ययन है जिसमें दिमाग़ की कोशिकाओं की स्थिति तथा उस पर पड़ने वाले प्रभाव पर समुचित तौर पर ग़ौर किया गया है". शोधकर्ताओं ने पाया है कि कैंसर उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएँ दिमाग़ की अनेक उन कोशिकाओं के लिए ज़हरीला साबित होती हैं जो आम तौर पर दूसरी कोशिकाओं की मरम्मत करने का काम करती है. इसके अलावा ये कोशिकाएँ याददाश्त के नियंत्रण के लिए भी ज़िम्मेदार होती हैं. ब्रिटेन की कैंसर रिसर्च संस्था के निदेशक जॉन टॉय कहते हैं "कैंसर के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा में यह कोशिश करने की ज़रूरत है कि इससे फ़ायदा ज़्यादा और नुक़सान कम हो और यह जानकारी वशेषज्ञ ही जुटा सकते हैं". | इससे जुड़ी ख़बरें कैंसर से हर साल दो लाख बच्चों की मौत 15 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान कैंसरग्रस्त महिलाओं का माँ बनना आसान24 सितंबर, 2004 | विज्ञान स्तन कैंसर की जाँच की नई विधि20 अगस्त, 2006 | विज्ञान एस्प्रिन कैंसर रोकने में 'मददगार'05 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान कैंसर के ‘जीन कोड’ का पता चला29 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||