हर दस में से एक की मौत वायु प्रदूषण से

इमेज स्रोत, Getty
वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार हर दस में से एक व्यक्ति की मौत प्रदूषित हवा से हो रही है.
वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों की संख्या धूम्रपान से होने वाली मौतों के लगभग बराबर है.

इमेज स्रोत, Reuters
रिपोर्ट के मुताबिक़ वायु प्रदूषण से एक साल में दुनिया में पांच ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है और गरीब देशों के विकास में बाधा बन रहा है.
इस नुकसान में श्रमिकों के वेतन और वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली असमय मौतों के कारण होने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा है.

इमेज स्रोत, Getty
2013 के इस अध्ययन के मुताबिक़ चीन को वायु प्रदूषण के कारण सबसे ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा है.
रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण के कारण चीन ने जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद का दसवां हिस्सा, भारत और कंबोडिया ने जीडीपी का आठ फ़ीसदी हिस्सा गंवाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








