काम का ऐप ढूंढने के लिए भी कई ऐप हैं

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, AP

काम का ऐप ढूंढने के लिए भी कई ऐप हैं. ऐसे ऐप में आपको सभी हलचल की जानकारी मिल जायेगी.

एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ऐप ढूंढना कोई आसान काम नहीं है. कई लोग स्मार्टफोन पर ऑफिस का ढेर सारा काम निपटा देते हैं.

ऐसे लोग हमेशा नए ऐप की तलाश में रहते हैं जो उनके अपॉइंटमेंट, ईमेल, शेड्यूल, मीटिंग और कांफ्रेंस कॉल जैसी ज़रूरी बातों को याद रखे.

इमेज स्रोत, Getty

लेकिन भला गूगल प्ले स्टोर के 17 लाख से भी ज़्यादा ऐप में से आप पांच इंच की स्क्रीन पर कैसे कोई भी काम के ऐप ढूंढ सकता है?

एप्पल स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की भी यही दिक्कत है क्योंकि उसके ऐप स्टोर में भी लगभग उतने ही ऐप हैं. ऐसे ही लोगों के लिए ऐप सर्च इंजन बनाया गया है.

<link type="page"><caption> ऐप क्रॉलर </caption><url href="http://appcrawlr.com" platform="highweb"/></link> की वेबसाइट पर जब आप जाएंगे तो तरह- तरह के काम के लिए आपको ऐप मिल जाएंगे.

स्मार्टफ़ोन

पज़ल गेम या कैमरा या फिर वीडियो शेयरिंग के लिए ऐप चाहिए तो बस सर्च कीजिये और फिर जो भी ऐप आपके सामने हैं उनके बारे में पढ़िए और डाउनलोड करने की तैयारी कीजिये.

ऐप क्रॉलर आपको ये भी बताता है कि कौन सा म्यूजिक प्लेयर फिलहाल काफी पसंद किया जा रहा है या फिर सोशल मीडिया पर किस ऐप को सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जा रहा है. समय काटने के लिए भी ऐप चाहिए तो वो आपको मिल जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty

<link type="page"><caption> ऐप पिकर </caption><url href="www.apppicker.com" platform="highweb"/></link>भी ऐप की दुनिया के बारे में पूरी खबर रखता है और तरह तरह की जानकारी आपको देता है.

अगर ऐसे ऑनलाइन या मोबाइल गेम पर नज़र रखना है जिन्हें पहले खरीदना पड़ता था और अब वो फ्री डाउनलोड किये जा सकते हैं तो वो जानकारी यहां मिल जायेगी.

<link type="page"><caption> ऐप ग्रैविटी </caption><url href="http://appgravity.com" platform="highweb"/></link>पर आपको एंड्राइड और एप्पल स्मार्टफोन दोनों के लिए ऐप का विकल्प मिलता है.

यहाँ पर तरह तरह के ऐप के रिव्यु मिलेंगे जिससे ये समझ सकते हैं कि कोई भी ऐप आपके कितने काम का है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

जो लोग रिव्यु करते हैं उन्हें फॉलो भी किया जा सकता है ताकि आपको किसी भी ऐप के बारे में जानकारी मिलती रहे. अगर आप चाहें तो अपने पसंदीदा ऐप को भी चुन सकते हैं.

एप्पल इस्तेमाल करने वालों के लिए भी <link type="page"><caption> ऐपऐप </caption><url href="https://appapp.io/us" platform="highweb"/></link>, फाइंड , <link type="page"><caption> ऐप शॉपर </caption><url href="http://appshopper.com/free" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> आई मोर</caption><url href="http://www.imore.com/ios" platform="highweb"/></link> और उसके जैसे वेबसाइट पर ढेर सारे ऐप के विकल्प मिल सकते हैं.

हमेशा की तरह इस बात का ध्यान रखिये कि जो भी ऐप डाउनलोड कर रहे हैं वो आपके लिए ठीक है या नहीं.

जिन्होंने उसे डाउनलोड किया है उनके रिव्यु पहले पढ़ना ज़रूरी है और ये भी पहले जानना चाहिए कि डाउनलोड करने पर वो स्मार्टफोन से ज़्यादा जानकारी तो नहीं लेगा.

अगर उस ऐप के लाखों डाउनलोड होंगे तो इसका मतलब ये है कि कई लोगों ने उसे पसंद किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)