क्या आप फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं

इमेज स्रोत, Getty

अगर आप फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं, तो कई ऐप आपको ये मौका देते हैं, बस उनके सवाल का जवाब दीजिए या विज्ञापन देखिए.

कॉलेज में पढ़ने वाले अक्सर फ्री डेटा या कॉलिंग के मौके तलाशते हैं.

कई ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं जो उन लोगों को ऐसे ऑफर देते हैं जो उनके विज्ञापन देखने और सुनने को तैयार हों.

इन पर विज्ञापन देखना या सुनना होगा और साथ में कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे.

इमेज स्रोत, ongo

बस ये बात ध्यान में रखिए कि पैसे बहुत ज़्यादा नहीं मिलेंगे लेकिन आपके डेटा और कालिंग के काम के लायक पैसे मिल सकते हैं.

जैसे-जैसे लोग स्मार्टफ़ोन के साथ ज़्यादा समय बिता रहे हैं, कंपनियां उन तक पहुंचने का रास्ता तलाश रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

अक्सर ये लोग कॉलेज के स्टूडेंट होते हैं या नौकरी की शुरुआत करने वाले होते हैं.

<link type="page"><caption> गिगाटो </caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gigato.market&hl=en)" platform="highweb"/></link> ऐसे लोगों में पहले से ही काफी जाना माना नाम है. उसे डाउनलोड कर लीजिए और ढेर सारे ऐसे ऑफर मिलेंगे. डाउनलोड करने के बाद गिगाटो को दूसरे ऐप को चेक करने की इजाज़त देनी होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images

गिगाटो के साथ काम करने वाली कंपनियों पर जो भी डेटा आप इस्तेमाल करेंगे उसका एक हिस्सा आपके नाम भी होगा और वो आपको फ्री मिलेगा.

गिगाटो का एक डेटा वॉलेट होता है, जहां आपके प्रीपेड मोबाइल के डेटा की सीमा की जानकारी होती है. भारत में लगभग सभी मोबाइल कंपनियों पर ये काम करता है.

डेटा ही नहीं, कॉलिंग भी आपके लिए फ्री हो सकती है अगर आप <link type="page"><caption> इस ऐप</caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=info.earntalktime&hl=en)" platform="highweb"/></link> को डाउनलोड कर लीजिए. दोस्तों को अगर आप ये ऐप डाउनलोड करने के लिए उत्साहित करते हैं तो उसके लिए भी आपको कॉल करने के लिए मिनट मिलते हैं. लेकिन अगर दोस्त ये डाउनलोड नहीं करेंगे तो आपको ये फ्री कॉलिंग का मौका नहीं मिलेगा.

<link type="page"><caption> पेट्यून्स</caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paytunes&hl=en) " platform="highweb"/></link> पर अगर आप हर दिन कम से कम तीन कॉल को जवाब देने के लिए तैयार हैं तो आपको ऐप के ज़रिए एक रुपए मिलते हैं. अगर दिन भर के 15 कॉल के लिए आप तैयार हैं तो उससे महीने के 150 रुपए मिलते हैं जिससे महीने के डेटा का कुछ खर्च निकल सकता है.

इमेज स्रोत, Getty

45 सेकंड के विज्ञापन को देखने के लिए और कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अगर आठ रुपए मिल रहे हैं तो क्या आप <link type="page"><caption> माई ऐड्स</caption><url href="(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mydealsapp.myAds&hl=en) " platform="highweb"/></link> डाउनलोड करना चाहेंगे? अगर ये मंज़ूर है तो आपको कोई भी और ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा.

कंपनियां अपने विज्ञापन के बारे में ये जानना चाहती हैं कि आपको वो पसंद क्यों आया या फिर उसके बारे में कौन सी बात नहीं पसंद आई. इसीलिए वो मार्केट रिसर्च करती हैं और उसी के लिए आपको सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं.

फ्रीचार्ज, मोबीक्विक और पेटीएम पर जब आप रिचार्ज करते हैं तो आपको कई और डील भी मिलते हैं. हर दिन ऐसी वेबसाइट या ऐप पर कुछ नया हो सकता है तो उसके लिए आपको उनपर ध्यान रखना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)