बेकार ऐप्स से निपटने का आसान तरीका

इमेज स्रोत, Thinkstock

स्मार्टफ़ोन पर कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं जो हमेशा इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं.

स्मार्टफ़ोन पर स्टोरेज स्पेस तो ये इस्तेमाल करते ही हैं हर समय अपडेट के लिए डेटा का भी इस्तेमाल करते हैं.

इसलिए इन्हें स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर रहना चाहिए कि नहीं इसके बारे में सोचने की ज़रुरत है.

कई ऐप ऐसे होते हैं जो तभी काम करते हैं जब वो आपके गूगल अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. हो सकता है कि कुछ ऐसे भी ऐप हैं जिन्हें डाउनलोड तो कर लिया है पर अब उनकी ज़रुरत नहीं है.

ये भी हो सकता है कि आप नहीं चाहते हैं कि वो आपके गूगल अकाउंट को अब एक्सेस करें.

ऐसा भी हो सकता है कि जिस कंपनी के ऐप को अपने डाउनलोड किया था उसे किसी और कंपनी ने खरीद लिया हो और आप उससे दूर रहना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

वजह चाहे जो भी हो, अगर आप चाहते हैं कि वो आपके गूगल अकाउंट से जानकारी नहीं लें तो उसका तरीका बहुत आसान है. बस गूगल के सिक्योरिटी पेज पर जाकर डाउनलोड करते समय उस ऐप को दी गयी इजाज़त को अब नकार देना होगा.

ऐसा भी हो सकता है कि गूगल अकाउंट से जानकारी लेने की इजाज़त आपने किसी भी ऐप को नहीं दी हो. लेकिन एक बार दोबारा चेक कर लेने में कोई हर्ज़ नहीं है. आइये इसको चेक करने का तरीका बताते हैं.

स्मार्टफ़ोन पर जो गूगल अकाउंट है उसी अकाउंट से डेस्कटॉप पर लॉग इन कर लीजिए. उसके बाद इस <link type="page"><caption> लिंक</caption><url href="https://myaccount.google.com/intro/security?target=permissions#connectedapps" platform="highweb"/></link> पर चले जाइए.

यहां पर उन सभी ऐप के बारे में जानकारी मिल जायेगी जो स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड किया हुआ है.

उनमें से जो भी ऐप आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और चाहते हैं कि वो गूगल अकाउंट से जानकारी नहीं ले उनके लिए 'रिमूव' के बटन पर क्लिक कर दीजिये.

बस इसके बाद ये ऐप आपके गूगल अकाउंट से जानकारी नहीं ले पाएंगे.

अपने बारे में जानकारी की सुरक्षा के लिए ये बहुत ज़रूरी है कि समय समय पर आप स्मार्टफ़ोन पर ये चेक ज़रूर करें.

चूंकि कई बार ऐप को डाउनलोड करते समय हम उन्हें सभी जानकारी लेने की इजाज़त दे देते हैं, इसलिए ऐसा करना बहुत बढ़िया आदत होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)