शाओमी लाया 'आम इस्तेमाल का सस्ता' ड्रोन

इमेज स्रोत, XIAOMI
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का बनाया पहला ड्रोन सामने आया है.
शाओमी एमआई ने इस ड्रोन की कीमत ड्रोन बनाने में मार्केट लीडर चीनी कंपनी डीजेआई के ड्रोन फैंटम 3 की कीमत की तुलना में काफी कम रखी है.
एमआई ड्रोन की कीमत लगभग 25 हजार रुपए है जबकि फैंटम-3 की कीमत 50 हजार रुपए है.
शाओमी का ड्रोन तकरीबन आधे घंटे तक हवा में रह सकते हैं. इसमें स्टेब्लाइज्ड कैमरे का भी विकल्प मौजूद है.
पिछले दिनों मोबाइल बाज़ार मंदा रहा है और शाओमी अपने टार्गेट पूरे नहीं कर पाई है. कंपनी अपने इस कदम से ड्रोन के तेजी से बढ़ रहे कारोबार में कुछ कर दिखाना चाहती है.

इमेज स्रोत, XIAOMI
वेब पत्रिका एनगैजेट के चीनी एडिटर-इन-चीफ रिचर्ड लाई ने बीबीसी को बताया, "एमआई ड्रोन और डीजेआई के फैन्टम-3 के फीचर लगभग एक से हैं. लेकिन शाओमी के इस उत्पाद की कीमत अपेक्षाकृत इतनी कम है कि आश्चर्य है कि यह कोई मुनाफा कमा भी पाएगी या नहीं."
रिचर्ड का कहना है, "यह नया ड्रोन लोगों को अपील करेगा. लेकिन अनुभवी फ्लाएर्स को विश्वसनीय उत्पाद चाहिए और डीजेआई ने तकनीक के इस क्षेत्र में लंंबा समय तय किया है."

इमेज स्रोत, XIAOMI
वो यह भी कहते हैं, "हम अभी नहीं जानते कि शाओमी के ड्रोन कितने विश्वसनीय हैं, इसका वीडियो फुटेज कितना सच्चा है या इसका सॉफ्टवेयर कितने बेहतर तरीके से काम कर सकता है. अभी शाओमी को खुद को साबित करने में कुछ समय लगेगा."
शाओमी के एमआई ड्रोन में 1080p का हाई-डेफिनेशन कैमरा होगा जिसकी रेंज 1 किलोमीटर होगी. इसकी कीमत है 25,000 रुपए. अगले वर्जन में 4K रेज़ोल्यूशन का कैमरा होगा और इसकी रेंज 2 किलोमीटर होगी और कीमत होगी लगभग 30,000 रुपए.

इमेज स्रोत, XIAOMI
डीजेआई के फैंटम-3 में भी 4K रेजोल्यूशन का कैमरा है और इसकी रेंज 1200 मीटर है. फैंटम-3 की कीमत है 50,000 रुपए है.
शाओमी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बार्रा का कहना है कि ड्रोन आमतौर पर अमीर लोगों के लिए होते हैं, लेकिन हमारी कंपनी आम लोगों तक इसकी पहुंच बनाना चाहती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













