अब नकल करने वालों को पकड़ेगा ड्रोन!

इमेज स्रोत, AFP

चीन के हेनान प्रांत के ल्यूयांग शहर में अधिकारियों ने युनिवर्सिटी परीक्षाओं में नकल के मामलों से निपटने के लिए एक नायाब तरीका अपनाया है.

परीक्षा अधिकारियों ने अब एक हवाई ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया है जो परीक्षा हॉल में आने वाले रेडियो सिग्नल की खोज करेगा.

चीन में विद्यार्थी अकसर अपने बाहरी मित्रों से वायरलेस डिवाइसेज़ के ज़रिए मदद मांगते हुए पकड़े जाते हैं.

इमेज स्रोत, PA

पास होेने का प्रेशर

रविवार को हेनान प्रांत में पहली बार युनिवर्सिटी में ये ड्रोन इस्तेमाल किया गया, हालांकि परीक्षा के पहले दिन कोई नकल का मामला नहीं पकड़ा गया.

इस ड्रोन की कीमत कई हज़ार डॉलर है.

ल्यूयांग रेडियो सुपरविज़न और रेग्युलेशन ब्यूरो के लैन ज़िगैंग ने कहा, 'इस ड्रोन के अपने ही फ़ायदे हैं. शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतों के बीच कई अवरोध होते हैं जिससे कि ज़मीनी डिविइस ठीक से काम नहीं कर पाती. लेकिन इस ड्रोन को 500 मीटर की ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है और पूरे शहर के रेडियो सिग्नल पकड़े जा सकते हैं'.

इमेज स्रोत, PA

चीन में इस साल की युनिवर्सिटी परीक्षा में एक करोड़ विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जो कि गत रविवार को शुरु हुई है.

इस परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को युनिवर्सिटी में दाखिला दिया जाएगा. इसमें अच्छे अंक लाने का विद्यार्थियों पर ख़ासा प्रेशर होता है और जो इस परीक्षा में फ़ेल हो जाते हैं उन्हें एक साल बाद फिर कोशिश करनी पड़ती है.

चीन में शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने पिछले दिनों में 23 लोगों को नकल के इंतज़ाम करने के जुर्म में ग़िरफ़्तार किया है.

इन परीक्षाओं में नकल करने वाले विद्यार्थियों को तीन साल तक परीक्षा देने से बैन कर दिया जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>