भर्ती परीक्षा में दौड़ी 7 महीने की गर्भवती

इमेज स्रोत, Suman Kumari
- Author, आभा शर्मा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक गर्भवती महिला अभ्यर्थी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पांच किलोमीटर दौड़ 34 मिनट में पूरी की.
गर्भ में पलते सात माह के शिशु के साथ दौड़ना खतरे का काम था, पर पांच फीट तीन इंच की 20 वर्षीय सुमन कुमारी ने यह सोचकर हिम्मत की कि “आगे चांस मिले या नहीं”.
और आख़िरकार सुमन का "सेलेक्शन" हो गया.
सुमन ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष जून में लिखित परीक्षा पास की थी.
इस साल फरवरी में रिजल्ट आया तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर "सोनोग्राफी" करवाई. रिपोर्ट के ठीक आने के बाद उन्होंने दौड़ में भाग लेना तय किया.
सुमन ने "दौड़ में शामिल होने में असमर्थता" जताते हुए जयपुर में डीजी ऑफिस में फैक्स भी भेजा था पर इसका कोई जवाब नहीं आया.
क्या आर्थिक परेशानी के कारण जोखिम लिया?
सुमन कहतीं हैं ऐसा कतई नहीं है.

इमेज स्रोत, Suman Kumari
वे बताती हैं "मुझे नहीं लगा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा देने में कोई ख़तरा है. मैंने पहले थोड़ा अभ्यास करके देखा और मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई."
वे कहतीं हैं कि परिवार ने यह निर्णय उनकी "मर्ज़ी" पर छोड़ा था.
बीबीसी ने जयपुर की वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. राजप्रभा पानगड़िया से बात की. उन्होंने कहा "गर्भावस्था में हल्का-फुल्का व्यायाम अच्छा रहता है पर ज्यादा शारीरिक परिश्रम की सलाह कतई नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन, गर्भपात या असमय प्रसव पीड़ा होने का खतरा रहता है."
परीक्षा में भाग लेने पर प्रतिबन्ध नहीं
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक शरत कविराज ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि पुलिस भर्ती नियमों के अनुसार "शारीरिक रूप से योग्य कोई भी अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा में भाग ले सकता है. गर्भवती महिलाओं के इसमें भाग लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं है."

इमेज स्रोत, Suman Kumari
कांस्टेबल भर्ती नियम 2013 की विज्ञप्ति में "गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इसमें भाग न लेने की सलाह" दी गई है.
चुरू जिले के सहवा में जन्मी बीएससी पास सुमन के पिता बीएसएफ़ में रहे हैं और उनके ससुर जेलर हैं. पति भी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और ननद हाड़ारानी बटालियन में कार्यरत हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













