यूज़र्स जोड़ने के लिए ट्विटर करेगा कई बदलाव

ट्विटर

इमेज स्रोत, AFP

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अधिक से अधिक यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ ख़ास बदलावों की घोषणा की है.

ट्विटर ने कहा है कि अब ट्वीट की 140 कैरेक्टर की सीमा में फ़ोटो, वीडियो या दूसरा मल्टीमीडिया शामिल नहीं होगा.

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जैक डॉर्सी ने बीबीसी को बताया कि उनका उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जब लोग ट्वीट करें, तो उनकी बात ठीक से समझ में आए.

ख़बरों में लगातार ज़िक्र होने के बावजूद पिछले दो साल से ट्विटर नए यूज़र्स बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

जैक डार्सी, ट्वीटर के सह संस्थापक और सीईओ.

इमेज स्रोत, KIMBERLEY WHITE

बदलावों के तहत अब किसी ट्वीट का जवाब देने में ट्विटर हैंडल को 140 अक्षरों में नहीं गिना जाएगा.

लोग सेटिंग में बदलाव लाकर अपने ही पुराने ट्वीट पर कमेंट करके या फिर कुछ नया जोड़कर उसे रीट्वीट कर पाएंगे.

इमेज स्रोत, PA

एक और बदलाव ये है कि यदि किसी ट्वीट में किसी को टैग किया जाएगा तो टैग किए गए व्यक्ति के फ़ालोवर्स भी उस ट्वीट को देख पाएंगे.

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक पखवाड़े पहले इन बदलावों में से कुछ की जानकारी दी थी. ये बदलाव इसी साल में किसी समय प्रभावी हो जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)