ट्विटर, फ़ेसबुक पर फ़ोन नंबर से लॉग इन

इमेज स्रोत, Getty

आपके लिए शेयरिंग आसान हो जाना चाहिए. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया कंपनियां अपने लिए ग्राहकों को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए यही मंत्र का जाप कर रही हैं.

लेकिन इसके साथ ही आपका फ़ोन नंबर कंपनियों के पास चला जाएगा. एक बार उनके पास वो नंबर चला गया और अपने उनके ऐप को डाउनलोड कर लिया उसके बाद स्मार्टफोन की ऑनलाइन दुनिया में वो आपके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं.

फेसबुक की कोशिश है कि आपके लिए लॉग इन करना पहले से आसान हो जाए.

इमेज स्रोत, Getty

फेसबुक पर लॉग इन करने के लिए आपके पास एक ईमेल होना ज़रूरी है. जैसे जैसे स्मार्टफोन पर इंटरनेट और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लॉग आ रहे हैं, उनके लिए फ़ोन नंबर देना ज़्यादा आसान होगा.

अगर आप किसी भी ऑनलाइन सर्विस के लिए अपने फ़ोन नंबर से लॉग इन करना चाहेंगे तो साथ में 'एसएमएस कन्फर्मेशन बाई फेसबुक' लिखा हुआ दिखाई देगा.

वहां क्लिक करने से फेसबुक आपको एसएमएस के ज़रिये एक पासवर्ड भेजेगा. वो पासवर्ड एंटर करने के बाद आप उस वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

अपने फ़ोन नंबर को लॉग इन रखने से पासवर्ड की कभी ज़रुरत नहीं होगी क्योंकि हर बार पासवर्ड एसएमएस के ज़रिये आपके पास आ जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP

ट्विटर ने कुछ समय पहले डिजिट्स की घोषणा की थी. इसमें आप अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉग इन करने के लिए अपने ईमेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि आपका फ़ोन नंबर आपका लॉग इन नाम हो सकता है. और उसके बाद आपका लॉग इन करने का तरीका बिलकुल फेसबुक के जैसा होगा.

अगर ये कोशिश सफल हो गयी तो ट्विटर और फेसबुक आपके सभी ऐप के गेटकीपर की तरह काम कर सकेंगे और जो ऐप आपके स्मार्टफोन पर हैं उनके बारे में भी उन्हें पूरी जानकारी होगी.लेकिन ये आपको तय करना है कि आप ट्विटर या फेसबुक को अपने फ़ोन नंबर देना चाहेंगे कि नहीं.

आपके ईमेल से काम चल जाएगा लेकिन जिनके पास ईमेल नहीं हैं उन्हें अपना फ़ोन नंबर देना ही पड़ेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)