फ़ेसबुक लाइव बदल देगा आपकी ज़िन्दगी

इमेज स्रोत, AP
हाथ में स्मार्टफ़ोन लेकर अब आप दुनिया में किसी को भी अपने बारे में बता सकते हैं. फ़ेसबुक लाइव के लॉन्च होने के बाद अब ऐसा करना बहुत आसान हो गया है.
फ़ेसबुक लाइव अगर आपको अब भी नहीं दिख रहा है तो किसी भी दिन आपको इसका आइकॉन फ़ेसबुक पर लॉग इन करने पर दिखाई देगा. फ़ेसबुक लाइव इस्तेमाल करने के लिए आप यहां <link type="page"><caption> टिप्स</caption><url href="www.facebook.com/facebookmedia/best-practices/live" platform="highweb"/></link> पढ़ सकते हैं.
इस साल वीडियो स्ट्रीमिंग की पहुंच इंटरनेट पर तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए फ़ेसबुक लाइव को इस्तेमाल करने का तरीक़ा जानना बहुत ज़रूरी है.
आइए हम बताते हैं इसके तरीक़े.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
किसी का जन्मदिन हो, या शाम में दोस्तों की पार्टी. परिवार या दोस्त एक जगह जुटते हैं. पर कई लोग वहां नहीं होते. तो ऐसे लोगों के लिए आप पूरी कार्यक्रम ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं.
अब HD कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन के कारण पिक्चर और आवाज़ की क्वालिटी के बारे में भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, 4जी नेटवर्क उसे कहीं भी ले जा सकता है.
यूट्यूब की तरह ही फ़ेसबुक आपके वीडियो कलेक्शन के लिए एक टैब तैयार कर रहा है. ठीक जैसे आप वीडियो के लिए यूट्यूब सर्च करते हैं अब आप फ़ेसबुक पर भी ऐसे ही सर्च कर सकेंगे.

इमेज स्रोत,
चूंकि लाइव वीडियो के लिए भी ये प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया जा रहा है इसलिए यहां पर आप तरह तरह के लाइव वीडियो भी देख सकेंगे. हो सकता है कुछ न्यूज़ कंपनियां अपने ब्रॉडकास्ट भी फ़ेसबुक पर डालें. लेकिन जाने माने न्यूज़ चैनल ऐसा नहीं करेंगे.
अमरीकी फ़ुटबॉल को ट्विटर पर स्ट्रीम करने के लिए उसे क़रीब 70 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. चूंकि फ़ेसबुक ट्विटर से कहीं बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है और उसके इस्तेमाल करने वाले ज़्यादा हैं इसलिए उसके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की जा सकती है.
यह भी संभव है कि आप कुछ खेलों की प्रतियोगिता फ़ेसबुक पर जल्दी ही देखें.

इमेज स्रोत, Getty
अगर आप छोटे शहर में रहते हैं तो बड़े शहरों में होने वाले कांफ्रेंस को घर बैठे देख सकते हैं. हो सकता है ऐसे कांफ्रेंस लाइव हों या फिर उसका वीडियो तैयार कर के ब्रॉडकास्ट किया जा रहा हो.
ट्विटर पर भी ये सुविधा होगी. यहां आपको पेरिस्कोप नाम का फ़ेसबुक लाइव जैसा ही ऐप मिलेगा.
लेकिन एक अंतर ये है कि ट्विटर इस्तेमाल करने वाले क़रीब 35 करोड़ लोग हैं जबकि फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वालों की तादाद 150 करोड़ है.

इमेज स्रोत, AP
ट्विटर इस्तेमाल करने वालों की संख्या अब बढ़ नहीं रही है लेकिन फ़ेसबुक पर लोगों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












