फ़ेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग जल्द

पेरीस्कोप

इमेज स्रोत, Getty

लाइव स्ट्रीमिंग का बाज़ार गर्म हो रहा है. फ़ेसबुक अब जल्द ही इस बाज़ार में आने की तैयारी कर रहा है.

पेरिस्कोप, मीरकाट और ऐसी ही दूसरी सेवाओं की तर्ज पर फ़ेसबुक की कोशिश है कि वो अपने सब्सक्राइबर को अपना प्लेटफ़ॉर्म ऐसे इस्तेमाल करने की सुविधा दे.

लाइव ब्रॉडकास्ट करने वाली ऐसी सर्विस का काम करने का तरीक़ा बहुत आसान है. आप किसी भी घटना या इवेंट का वीडियो दुनिया को लाइव दिखा सकते हैं.

एक बार आपने इस इवेंट के बारे में जानकारी दी और लोगों ने उसे फॉलो करना शुरू किया तो जैसे-जैसे आपका वीडियो स्ट्रीम होगा, लोगों के कमेंट आने शुरू हो जाते हैं.

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, AFP

फ़ेसबुक चाहता है कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा समय उसके प्लेटफ़ॉर्म पर बिताएं. इसलिए, लाइव ब्रॉडकास्ट जैसी सर्विस उसे बढ़िया विचार लग रहा है.

फ़ेसबुक की यह सुविधा फ़िलहाल अमरीका में शुरू हुई है और अगले कुछ हफ़्तों में इसे दुनिया के दूसरे देशों में शुरू किया जाएगा.

इस लाइव ब्रॉडकास्ट सुविधा को आप अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके परिवार में अगर किसी की शादी हो तो उसका वीडियो आप दुनियाभर को दिखा सकते हैं या एक छोटे से ग्रुप के लिए ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं.

youtube

इमेज स्रोत, Getty

फ़ेसबुक ने यह सुविधा पिछले कुछ महीने में कुछ ख़ास लोगों को इस्तेमाल के लिए दी. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप चाहे जितनी देर ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं.

फ़ेसबुक का कहना है कि अगर आप किसी ब्रॉडकास्ट की तैयारी में हैं, तो इसकी घोषणा पहले ही कर दें ताकि लोग आपको फॉलो कर लें. बाद में इसे आप अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट भी कर सकते हैं.

लाइव ब्रॉडकास्ट आने से फ़ेसबुक और यूट्यूब में घमासान बढ़ेगा. यूट्यूब अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)