फेसबुक पर करें वीडियो लाइव

सोशल मीडिया साइट फ़ेसबुक ने अब अपने यूजर्स को नई सुविधा देने की शुरुआत की है.
फेसबुक के यूजर्स अब अपने मित्रों के बीच वीडियो की लाइव सेवा प्रसारित कर सकेंगे.
पिछले कुछ महीनों से चुनिंदा सेलिब्रिटी ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
मोबाइल फोन के लिए ज़रिए लाइव वीडियो प्रसारण पिछले कुछ समय में मोबाइल टेक्नोलॉज़ी का नया ट्रेंड बन चुका है और इस कड़ी में ट्विटर का पेरिस्कोप और मियरकैट बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं.
पिछले साल अमेज़न ने एक अरब डॉलर में लाइव स्ट्रीमिंग गेम साइट ट्विच को खरीदा है.

इमेज स्रोत, PA
फेसबुक की यह सर्विस पहले तो अमरीका में कुछ लोगों को ही सुलभ होगी और वो भी उन्हें जिनके पास आईफोन हों.
लेकिन फेसबुक का कहना है कि वो धीरे-धीरे ये सुविधा हर यूजर तक पहुंचाएगी, हालाँकि इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई गई है.
फेसबुक ने इस खास सेवा के बारे में अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस सेवा के ज़रिए लोग अपने दोस्तों तक सीधे-सीधे वीडियो के ज़रिए कनेक्ट हो सकेंगे.
रिसर्च फर्म एंडर्स से जुड़े इयान मॉड कहते हैं कि फेसबुक के पास एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है और उसे लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देने से कोई रोक नहीं सकता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












