गाने सुनने के लिए कैसे चुनें बढ़िया हेडफ़ोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

स्मार्टफ़ोन के लिए इयरफ़ोन या हेडफ़ोन चुनना आसान नहीं है. आजकल इतने बढ़िया इयरफ़ोन या हेडफ़ोन मिलने लगे हैं कि हर तरह के बजट के लिए कोई न कोई प्रोडक्ट ज़रूर मिल जाएगा.

आपके कान में घुसने वाले जो इयरफ़ोन होते हैं, वो अक्सर सस्ते ही होते हैं. कई लोगों के कान में ये इयरफ़ोन फ़िट नहीं होते.

इमेज स्रोत, Thinkstock

इसीलिए ऐसे इयरफ़ोन खोजिए जो आपके कान के ऊपर सपोर्ट दे सकें ताकि आप म्यूज़िक ठीक से सुन सकें.

अगर आप बहुत बढ़िया क्वालिटी के म्यूज़िक की तलाश में हैं, तो आपको हेडफ़ोन ही लेना होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images

जो आपके कान को पूरी तरह ढँक देते हैं, उस हेडफ़ोन में काफ़ी फ़ीचर हो सकते हैं और वो बहुत महंगे भी हो सकते हैं. इनमें आपको ऐसे मॉडल भी मिल जाएंगे, जो सस्ते में आपका काम चला दें.

हेडफ़ोन में अगर प्रीमियम DAC और ऐम्प है, तो उसे क़रीब 60 ओम का होना चाहिए. लेकिन अगर आपको अपने ऐपल डिवाइस के लिए ऐपल के ही हेडफ़ोन लेने हैं तो आप आंखें बंद करके खरीद सकते हैं क्योंकि उसकी क्वालिटी और फ़ीचर को ऐपल पर टेस्ट कर लिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

सबसे महँगे हेडफ़ोन वो हैं, जो आपके कान को भी ढँक देते हैं और उसके आसपास के इलाके को भी, तब सुनते समय आपको बाहर की आवाज़ बिलकुल नहीं आएगी.

अगर आप प्रीमियम हेडफ़ोन ख़रीद रहे हैं तो उसकी फ्रीक्वेंसी रेंज पर एक नज़र डाल लें. कम से कम 10 से 20 किलोहर्ट्ज की रेटिंग होनी चाहिए.

दोस्तों से किसी भी ब्रांड के बारे में पूछ लीजिए. अगर ज़्यादा पैसे ख़र्च कर रहे हैं, तो अपनी रिसर्च करके सोच-समझकर ही कोई प्रोडक्ट खरीदिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)