अपने डेटा को ऐसे सुरक्षित रखें...

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
कंपनियों के डेटा बेस का डेटा चोरी हो जाना कोई नई बात नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि ये डेटा चोरी होने के बाद भी कंपनियां इसके बारे में किसी को बताती नहीं हैं.
अब ये डेटा किसी का भी हो सकता है, आपके बारे में भी. ये आपके टेलीकॉम, बैंक, बीमा, कॉलेज या किसी भी जगह जहां आपके बारे में जानकारी है, वहां से चोरी हो सकता है.
अब भला आप कैसे पता करेंगे कि आपके बारे में जानकारी चोरी हुई है?
सबसे पहले इस <link type="page"><caption> वेबसाइट</caption><url href="https://haveibeenpwned.com" platform="highweb"/></link> से इस बारे में आपको जानकारी मिल सकती है. इस वेबसाइट पर अपने ईमेल डाल कर आप पता कर सकते हैं.
लेकिन अपने ईमेल और मैसेज के बारे में आपको थोड़ा सावधान रहना ज़रूरी है. अगर आपके बारे में फाइनेंशियल जानकारी किसी गलत हाथ में पड़ गई तो काफी परेशानी हो सकती है.

इमेज स्रोत, Reuters
इसीलिए, अपने इनबॉक्स के सभी जंक मेल को एक फोल्डर में डालने की आदत रखिए. अपने व्हाट्सऐप और एसएमएस को भी डिलीट करने की आदत बढ़िया होगी. तय समय में इन्हें डिलीट कर दीजिए.
अब एक ऐप है जो आपके पुराने एसएमएस और दूसरे मैसेज को एन्क्रिप्ट कर सकता है और दूर बैठे आप उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं. <link type="page"><caption> एंड्राइड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpm.myprivatemessage" platform="highweb"/></link> फ़ोन के लिए और <link type="page"><caption> एेपल</caption><url href="https://itunes.apple.com/us/app/sessme/id991622160?mt=8" platform="highweb"/></link>, दोनों के लिए ये ऐप आपके काफी काम का हो सकता है.
अगर कभी फ़ोन खो जाए और अगर आप गलती से किसी को मैसेज कर देते हैं तो उसे भी अपनी जगह पर बैठे ही डिलीट या एन्क्रिप्ट कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, PA
अपने बारे में कोई भी जानकारी रखने वाले कागज़ को फाड़ कर फेंकिए. ये जानकारी गलत हाथों में पड़ने पर बहुमूल्य साबित होती है. इस सिक्योरिटी <link type="page"><caption> ब्लॉग</caption><url href="https://nakedsecurity.sophos.com" platform="highweb"/></link> पर अपनी नज़र रखिए क्योंकि दुनिया भर के लोग इसको पढ़ते हैं और ये आपके बहुत काम का हो सकता है.
अपने कंप्यूटर पर वायरस स्कैन ज़रूर कीजिए. ऑनलाइन खतरों को देखते हुआ सबसे बढ़िया एंटी-वायरस कंप्यूटर पर होना ज़रूरी है. इसके लिए आपको साल के 500-700 रुपए ही लगेंगे. लेकिन ये आपकी मानसिक शांति के लिए बहुत बढ़िया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












