आपका एसडी कार्ड नकली तो नहीं?

इमेज स्रोत, Thinkstock
मेमोरी कार्ड के बिना आजकल स्मार्टफोन और दूसरे मोबाइल डिवाइस के बारे में सोचना भी मुश्किल है.
अगर आपको व्हाट्सऐप, ट्विटर, फ़ेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर आने वाले वीडियो और फोटो को सेव करके रखना है तो मेमोरी कार्ड ही आपके काम आता है.
टैबलेट, स्मार्टफोन, कैमरा और अन्य मोबाइल डिवाइस के लिए अलग अलग मेमोरी कार्ड या एससडी कार्ड रखना पड़ता है.
एससडी कार्ड यानी सिक्योर डिजिटल कार्ड असली है या नहीं या फिर उसमे जो स्टोरेज की गारंटी है वो है कि नहीं. इन सब बातों का पता लगाना अब बहुत आसान है.
अपने स्मार्टफोन पर <link type="page"><caption> एससडी इनसाइट</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.humanlogic.sdi" platform="highweb"/></link> नाम का ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी मदद से आप तुरंत असली कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं.

एक बार ऐप को डाउनलोड करके लॉन्च कर दीजिए और फिर एससडी कार्ड को स्मार्टफोन में लगा दीजिए.
उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कार्ड बनाने वाली कंपनी का नाम, कार्ड में स्टोरेज क्षमता और कार्ड कब बनाया गया है, उसकी जानकारी आ जाएगी. पैकेजिंग में जानकारी भी इसी के अनुसार होनी चाहिए.
अगर आपको स्क्रीन पर ये मैसेज आता है कि "एससडी कार्ड इज़ इनवैलिड" तो कार्ड में कुछ ख़राबी है.
आप कार्ड को एक बार फॉर्मेट करके फिर चेक कर सकते हैं. अगर स्क्रीन पर मैसेज "ओरिजिन इज़ अननोन" आता है तो ये ऐसी कंपनी का हो सकता है जिसके कार्ड के बारे में ऐप को जानकारी नहीं है.
अक्सर जब आप एससडी कार्ड खरीदते हैं तो वो पैकिंग में आता है. लेकिन उसके बाद भी नकली कार्ड आपके हाथ आ सकते हैं.
तो अगली बार ऐसे कार्ड खरीदते समय आप दुकानदार को चेक करने का तरीका भी बता दीजिए और उसको ये कह दीजिए कि अगर कार्ड नकली निकला तो उसे आप वापस कर देंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












