व्हाट्सऐप: नए फीचर्स के बारे में सबसे पहले जानें

इमेज स्रोत, Getty

व्हाट्सऐप पर नए फीचर्स का सबको इंतज़ार होता है. अब एक अरब सब्सक्राइबर के आंकड़े को पार करने के बाद व्हाट्सऐप से उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.

इस साल उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग फीचर की भी शुरुआत हो जाएगी.

कौन से फीचर व्हाट्सऐप पर आने वाले हैं? उनके बारे में आप अपने दोस्तों में सबसे पहले जान सकते हैं. अब आप एक ऐसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिससे कि आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप के बीटा रिलीज़ खुद ही इनस्टॉल हो जाएंगे.

इमेज स्रोत, Reuters

बस आपको एक बटन दबाने की देर है. आपके स्मार्टफोन पर 'अननोन सोर्सेज' इनेबल किए होने चाहिए.

गिटहब पर जाकर आप बीटा अपडेटर की फाइल <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://github.com/javiersantos/WhatsAppBetaUpdater/releases/download/v3.1.2/com.javiersantos.whatsappbetaupdater.apk" platform="highweb"/></link> से डाउनलोड कर लीजिए. उसके बाद अपने व्हाट्सऐप को लॉन्च करके उस पर जो गियर जैसा आइकॉन बना है उस पर क्लिक कीजिए.

सेटिंग को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलिए क्योंकि डिफ़ॉल्ट सेटिंग के अनुसार आपको नोटिफिकेशन तभी मिलेगा जब व्हाट्सऐप का नया वर्जन आएगा.

उसके बाद 'ऑटो डाउनलोड अपडेट' के साथ के बॉक्स को टिक कर दीजिए.

इमेज स्रोत, Thinkstock

इसके बाद जैसे ही नया बीटा वर्जन का अपडेट होगा, उसके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी. बस उसके बाद आपको 'इनस्टॉल' पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके पास सबसे नया वर्जन होगा.

इसके बाद आप अपने दोस्तों को ये बता सकते हैं कि नए वर्जन में कौन से फीचर्स आने वाले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)