व्हाट्सऐप में 'लास्ट सीन' को कैसे छुपाएं

इमेज स्रोत, AP
व्हाट्सऐप पर हर समय कोई न कोई आपको मैसेज भेजता है. अगर आप थोड़ी देर तक कुछ लोगों के मैसेज के जवाब नहीं देते हैं तो उनकी तरफ से ताने भरे मैसेज भी आने लगते हैं.
कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि उन्होंने ये देखा है कि आपने व्हाट्सऐप पर मैसेज चेक किया था पर उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया. ऐसे लोगों की पारखी नज़रों से बचने के लिए एक ऐप आपकी मदद कर सकता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
डब्ल्यू-टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ पाएंगे. लेकिन किसी को ये पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है. जब आपके दोस्त देखेंगे तो आप व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन नज़र नहीं आएंगे. इसको इनस्टॉल करने के बाद व्हाट्सऐप आपके 'लास्ट सीन' वाले फीचर को अपडेट नहीं कर पाएगा.
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आप होम स्क्रीन पर जाकर 'हाइड लास्ट सीन' को चुनिए. उसके बाद ये चुनिए कि आप कौन सा कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं- वाई-फाई या मोबाइल इंटरनेट. उसके बाद स्क्रीन पर 'स्टार्ट सर्विस' को टैप कर दीजिए. डब्ल्यू टूल्स अब आपके लिए बैकग्राउंड में काम करेगा और दूसरों के जाने बिना आप अपने व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ सकते हैं.

अगर आप इस फीचर को डिसएबल करना चाहते हैं तो ऐप के होम स्क्रीन पर जाकर 'हाइड लास्ट सीन' को चुनकर उसी प्रक्रिया को दोहराइए. इसके बाद आपके स्क्रीन पर 'स्टॉप सर्विस' लिखा हुआ दिखाई देखा जिसपर आपको टैप करना है.
व्हाट्सऐप पर अगर आप अपना 'लास्ट सीन' दूसरों से छुपाते हैं तो आप भी उनके बारे में ये जानकारी नहीं ले सकेंगे. ये ऐप इस स्थिति को पूरी तरह से बदल देता है.

इमेज स्रोत, AFP
इस ऐप में एक 'बॉम्बर' फीचर भी है जो आपके बहुत काम आ सकता है. इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी मैसेज को बार-बार किसी को भेज सकते हैं. अगर आप चाहें तो एक ही बार में इसे अलग-अलग ग्रुप में भी भेज सकते हैं.
'बॉम्बर' फीचर वाले मैसेज से अगर आपको कोई बेकार के मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है तो आप भी उसे उसी के मर्ज़ की दवा भेज सकते हैं.












