टैबलेट पर व्हाट्सऐप कैसे इस्तेमाल करें

इमेज स्रोत, Thinkstock
व्हाट्सऐप को ख़ास कर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ही बनाया गया था.
करीब 90 करोड़ स्मार्टफोन यूजर के लिए SMS की जगह अब व्हाट्सऐप ही सहारा है.
कुछ दिनों पहले व्हाट्सऐप को डेस्कटॉप पर काम करने के लिहाज से तैयार किया गया.
लेकिन इसमें एक अड़चन आई. वो ये कि एक बार जब आप अपने डेस्कटॉप को लॉग-ऑफ कर देते हैं तो फिर से लॉग-इन करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
ऐसे में अगर आप अपने टैबलेट पर व्हाट्सऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो वो भी संभव है.
थोड़ा जुगाड़
चूंकि व्हाट्सऐप चलाने वाली कंपनी फेसबुक ने इसे टैबलेट के लिए नहीं बनाया है इसलिए थोड़े जुगाड़ के बाद ये आपके टैबलेट पर काम कर सकता है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
सबसे पहले आपको इस <link type="page"><caption> लिंक</caption><url href="https://www.whatsapp.com/android" platform="highweb"/></link> पर जाकर उसका APK फाइल डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद अपने टैबलेट पर 'इनेबल इंस्टालेशन फ्रॉम अननोन सोर्सेज' विकल्प को इनेबल करें.
अब सबसे पहले सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी चुनें और उसके बाद जहां 'अननोन सोर्सेज' लिखा है वहां जो बॉक्स है उस पर टिक मार्क लगाएं.
थर्ड पार्टी
मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए टेक्सट्प्लस जैसा एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा और ऐप में अपना नंबर डालना होगा.
फिर व्हाट्सऐप का जो APK फाइल आपने डाउनलोड किया था, उसको इनस्टॉल कीजिए.

इमेज स्रोत, Reuters
अब बारी है व्हाट्सऐप इनस्टॉल करने की.
जब व्हाट्सऐप अपने नंबर मांगेगा, तो जो नंबर आपने पहले एंटर किया था, उसे ही वहां भी डाल दें.
एक बार व्हाट्सऐप उसे वेरीफाई कर ले तो उसके बाद आप अपने टैबलेट पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएँगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












