अब कंप्यूटर पर भी आया व्हाट्सएप

व्हाट्सएप अब वेब ब्राउजर पर भी आ गया है य़ानि अब कंप्यूटर और मोबाइल एप के बिना भी इसका इस्तेमाल हो सकेगा.

व्हाट्सएप

इमेज स्रोत, Getty

अब तक व्हाट्सएप को सिर्फ मोबाइल ऐप के जरिए ही इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब इसे ऐप के अलावा वेब ब्राउजर पर भी उपयोग किया जा सकेगा.

वेब ब्राउजर पर वही चीजें होंगी जो आपके मोबाइल ऐप में हैं.

ब्राउजर को व्हाट्सएप से जोड़ने के लिए आपको बसhttps://web.whatsapp.com/खोलना होगा. यहां एक कोड दिखेगा जिसे स्कैन करने की जरूरत भर है और आप का व्हाट्सएप आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप में उपलब्ध हो जाएगा.

वेब ब्राउजर में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन को भी इंटरनेट से जुड़ा रहना होगा, साथ ही आपको इसके ताज़ा संस्करण को भी अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.

व्हाट्सएप

इमेज स्रोत, AFP

आईफोन, आईपैड या एप्पल की चीजें स्तेमाल करने वालों को अभी इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. ब्लैकबेरी, एंड्रॉयड, नोकिया या विंडोज़ फोन के लिए यह अभी से शुरू हो गया है. एप्पल प्लेटफॉर्म की कुछ पाबंदियों के कारण वहां यह मौजूद नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)