व्हाट्सऐप से शहर में कर्फ़्यू और मौतें?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
उत्तरी ब्राज़ील में एक पुलिस अफ़सर के मारे जाने के बाद व्हाट्सऐप पर एक रहस्यमय संदेश फैला जिसमें लोगों से घर के अंदर रहने के रहने लिए कहा गया. अजीब संयोग ये है कि उत्तरी ब्राज़ील के उसी इलाके में उस रात दस लोग मारे गए.
पिछले मंगलवार को एंटोनियो मार्कोस दा सिल्वा फिग्यूरोदो को उत्तरी ब्राज़ील के बेलांग में गोली मार दी गयी थी. उनके मौत की ख़बर सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के माध्यम से फैल गई.
कुछ ही घंटों बाद शहर को बाशिंदों को अजीबोगरीब संदेश मिलने लगे, जो उनके परिवार वाले और दोस्त फॉरवर्ड कर रहे थे. सभी संदेशों में एक ही सूचना थी.
कुछ संदेश टेक्स्ट फॉर्म में थे लेकिन जो संदेश सबसे लोकप्रिय हुआ वो एक ऑडियो संदेश था. इस संदेश में कहा गया था, "एक पुलिसवाले की हत्या हो गई है. हम क्षेत्र की सफाई कर रहे हैं."
एक अन्य संदेश में कहा गया, "कृपया घर में रहें. सड़कों पर मत घूमें."
लेकिन यह संदेश पुलिस की तरफ़ से नहीं भेजा गया था. यह कोई आधिकारिक घोषणा नहीं थी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी नाराज़ पुलिसकर्मी ने अपने मारे गए साथी का बदला लेने के लिए ऐसा किया.
मन में डर

इमेज स्रोत, Getty
इन संदेशों से स्थानीय नागरिकों में डर बैठ गया है. ऐसे संदेश पाने वाले 19 वर्षीय जोआओ बतिस्ता ने बीबीसी ट्रेंडिंग से कहा, "मेरी यादाश्त में ऐसा पहली बार हुआ है जिससे पूरे शहर में भय है."
बतिस्ता ने बताया कि उन्हें ये संदेश अपने दोस्तों से मिले. उनके दोस्तों का कहना है कि उन्हें अपने दोस्तों से मिले.
उस रात दस लोगों की हत्या हुई. चश्मदीदों का कहना है कि हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार थे और वो छह घंटे तक सड़कों पर खुले आम घूमते रहे.
इलाक़े के लोगों ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो मृतकों की तस्वीरें प्रतीत हो रही हैं.
तो क्या हत्याएँ ऑफ़-ड्यूटी पुलिसवालों ने की?
साओ पाओलो में मौजूद बीबीसी संवाददाता कैमिला कोस्टा कहती हैं, "हमें पूरी तरह से नहीं पता लेकिन लगता ऐसा ही है."
वो कहती हैं कि अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार नहीं होगा. इस साल की शुरुआत में ब्राज़ील के एक अन्य शहर कम्पीनस में एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद पुलिसवालों ने बदले में 12 लोगों को मार दिया था.

इमेज स्रोत, AP
हो सकता है कि इस मामले में पुलिसवालों ने व्हाट्सऐप का प्रयोग लोगों को सड़कों पर न आने देने के लिए किया हो लेकिन आमतौर पर ऐसे तरीके अपराधी समूह अपनाते हैं.
पुलिस पूरे ब्राज़ील में विरोधी गैंगों या पुलिस से होने वाली संभावितों परस्पर मुठभेड़ों के समय कर्फ़्यू लगाने के लिए व्हाट्सऐप के प्रयोग करने के मामलों की जाँच कर रही है.
बतिस्ता के अनुसार बेलांग में तनाव अभी बरक़रार है. वो कहते हैं अब कुछ नए संदेश घूम रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि पुलिसवालों और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का चक्र जारी रहेगा.
दूसरी तरफ़ उनके विश्वविद्यालय में कक्षाएँ स्थगित कर दी गई हैं. वो कहते हैं, "कुछ लोग अब भी घर से नहीं निकल रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












