'39 हत्याएं करने वाला' व्यक्ति गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
ब्राज़ील की पुलिस ने एक ऐसे शख़्स को गिरफ़्तार किया है जिस पर तीन साल में कम से कम 39 हत्याएं करने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार उन्होंने ये हत्याएँ करने की बात कबूल की है.
पुलिस का कहना था कि पेशे से सिक्युरिटी गार्ड 26 साल के थियागो हेनरिक गोमेस दा रोशा बेघर लोगों, औरतों और समलैंगिकों को निशाना बनाते थे.
हत्याओं की जांच कर रही एक विशेष पुलिस टीम ने दा रोशा को गोईआनिया में गिरफ़्तार किया.

इमेज स्रोत, AFP
पुलिस का कहना था कि दा रोशा मोटरसाइकिल पर लोगों के पास जाते थे लेकिन उनका चेहरा हेलमट से ढंका होता था.
पुलिस का आरोप है कि हत्या करने से पहले वे अकसर कीमती समान की मांग करते थे लेकिन हत्या के बाद समान लिए बिना ही चले जाते थे.
पुलिस का कहना था कि वे पीड़ितों को नहीं जानते थे और उन्होंने ''हर चीज़ के ख़िलाफ़ अंदरूनी ग़ुस्सा था जो हत्या करने के बाद ही शांत होता था."
जांचकर्ताओं का कहना था कि वे सबूतों की छानबीन कर रहे हैं और उन्होंने हथियार भी बरामद किए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












