वॉट्सएप प्लस यूज़र्स पर 24 घंटे की पाबंदी

इमेज स्रोत, WHATSAPP
वॉट्सएप ने ग़ैर-आधिकारिक एंड्रायड एप के इस्तेमाल करने वालों पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी है.
फ़ेसबुक के मालिकाने वाली इस मैसेजिंग सेवा ने कहा है कि उसने वॉट्सएप प्लस के यूज़र्स के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि इससे सूचनाओं के लीक होने का ख़तरा है.
वॉट्सएप जैसी ही सुविधाएं देने वाले वॉट्सएप प्लस को स्पेन के व्यक्ति ने विकसित किया है, जो खुद को राफ़ालेंस कहते हैं.
<link type="page"><caption> एप स्टोर के मुताबिक़</caption><url href="http://whatsapp-plus.en.uptodown.com/android" platform="highweb"/></link>, 2012 में जारी किए जाने के बाद वॉट्सएप प्लस को क़रीब साढ़े तीन करोड़ बार डाउनलोड किया गया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि एंड्रायड यूज़र्स को एप डाउनलोड करने के स्रोत के बारे में सतर्क रहना चाहिए.
वॉट्सएप का बयान

इमेज स्रोत, WHATSAPP
इस ग़ैर आधिकारिक ऐप का समर्थन करने वाले एक डेवेलपमेंट कम्युनिटी के मॉडरेटर ने गूगल प्लस पर सूचना दी है कि, "हमें ब्लॉक कर दिया गया है और हमें वॉट्सएप से एक चिठ्ठी मिली है. हमें सभी डाउनलोड लिंक को हटाना पड़ रहा है."
वॉट्सएप बातचीत की पृष्ठभूमि में मनपसंद रंग और तस्वीरें लगाने की सुविधा देता है जो आधिकारिक सेवा में नहीं है.
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए पहले आधिकारिक ऐप को हैंडसेट से हटाना पड़ता है.
आधिकारिक वॉट्सएप <link type="page"><caption> साइट</caption><url href="https://www.whatsapp.com/faq/en/general/105" platform="highweb"/></link> पर कहा गया है कि वॉट्सएप प्लस के डेवलपर्स का वॉट्सएप से कोई रिश्ता नहीं है और हम इसे सपोर्ट नहीं करते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












