स्मार्टफ़ोन चार्जिंग की तार क्यों बढ़िया होनी चाहिए

स्मार्टफ़ोन चार्जर

इमेज स्रोत, PA

यूएसबी सी केबल अब बाज़ार में मिलने लगे हैं क्योंकि कई नए स्मार्टफ़ोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी सी पोर्ट लगा है. इसपर चार्जिंग की रफ़्तार बहुत तेज़ है और इसीलिए इस फ़ीचर को थोड़े महंगे स्मार्टफ़ोन में पहले से दिया गया है.

यूएसबी सी पावर केबल में जो बिलजी चार्जिंग के लिए इस्तेमाल होती है वो जितनी आपके स्मार्टफ़ोन को चाहिए ठीक उतना ही होती है. लेकिन अगर उससे ज़्यादा बिजली आपके स्मार्टफ़ोन को मिले तो वो ख़राब भी हो सकता है.

गिज़मोडो की इस रिपोर्ट (<link type="page"><caption> रिपोर्ट पढ़े</caption><url href="http://gizmodo.com/cheap-usb-c-cables-could-kill-your-phone-or-laptop-1757115350" platform="highweb"/></link>) के मुताबिक अगर यूएसबी सी केबल में एक छोर टाइप ए वाला होता है तो उससे परेशानी होती है.

ऐसी तार में बिलजी की सप्लाई में थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है जिससे आपके स्मार्टफ़ोन पर ख़तरा बना रहता है.

टाइप ए तार तीन एम्पेयर बिजली के लिए कभी नहीं बनाया गया था जो नए स्मार्टफ़ोन के लिए चाहिए.

यूएसबी कनेक्टर

इमेज स्रोत, USB

इसीलिए ये ज़रूरी है कि जब भी आप चार्जिंग के लिए तार खरीदें तो ऐसी तार चुननी चाहिए जो बढ़िया क्वालिटी की हो और जो आपके स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत के लिए बनाया गया है.

सस्ते तार से आपका स्मार्टफ़ोन या टैबलेट ख़राब हो सकता है.

रेडडिट पर एक बहुत बढ़िया फ़ाइल (<link type="page"><caption> देखें फ़ाइल</caption><url href="https://docs.google.com/spreadsheets/d/1wJwqv3rTNmORXz-XJsQaXK1dl8I91V4-eP_sfNVNzbA/edit#gid=0" platform="highweb"/></link>) किसी ने तैयार की है जहां कौन से स्मार्टफ़ोन को किस तरह की तार चाहिए उस बारे में जानकारी दी गयी है.

हालाँकि ये अमरीकी ग्राहकों के लिए बनाया गया है लेकिन ये आपके भी काम आ सकता है.

बढ़िया तार आपकी स्मार्टफ़ोन के चार्ज होने की रफ़्तार भी बढ़ा देते हैं.

इसलिए, अब चुनना आपको है - सस्ते चार्जिंग की तार चाहिए जो आपके फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकती है या वो तार जो आपके स्मार्टफ़ोन को जल्दी चार्ज कर सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)