तस्वीरों में प्लूटो और उसका चांद शारोन

प्लूटो और शारोन.

इमेज स्रोत, NASA

इमेज कैप्शन, प्लूटो और शारोन कृत्रिम रोशनी से चमक रहे हैं.

इस सप्ताह अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान न्यू होराइज़ंस प्लूटो के बेहद पास से गुज़रा. इस यान ने प्लूटो और उसके चांद शारोन की तस्वीरें पृथ्वी पर भेजी हैं.

आप भी एक नज़र डालें इन तस्वीरों पर.

प्लूटो

इमेज स्रोत, Nasa via Reuters

यान ने प्लूटो के सतह की भी तस्वीरें भेजी. इनमें इसके बर्फीले सतह पर 3,500 मीटर तक <link type="page"><caption> ऊंचे पर्वत</caption><url href="https://www.nasa.gov/press-release/from-mountains-to-moons-multiple-discoveries-from-nasa-s-new-horizons-pluto-mission" platform="highweb"/></link> देखे जा सकते हैं. नासा के अनुसार प्लूटो पर ये पर्वत शायद 10 करोड़ साल पहले बने थे.

शारोन

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में आप प्लूटो के चांद शारोन के सतह की बनावट देख सकते हैं. ये तस्वीर भी न्यू हेराइज़न्स यान ने भेजी है.
प्लूटो और शारोन

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, पृथ्वी से थोड़ा ऊपर यदि प्लूटो और उसके चांद को रखा जाए तो कुछ इतना होगा इनका साइज़.
प्लूटो का 'दिल'

इमेज स्रोत, NASA

प्लूटो की सतह पर हाल ही में 'दिल' का <link type="page"><caption> आकार</caption><url href="http://www.nasa.gov/mission_pages/newhorizons/images/index.html?id=366588" platform="highweb"/></link> देखा गया था. यह क़रीब 1,600 किलोमीटर बड़े इलाके में फैला था.

न्यू होराइज़न्स का लांच

इमेज स्रोत, NASA

14 जुलाई को न्यू होराइज़ंस के प्लूटो के पास से गुज़रने पर खुशी मनाई गई. नासा को उम्मीद है कि आने वाली तस्वीरों और डेटा के माध्यम से प्लूटो के बारे में नई जानकारियाँ मिल सकेंगी.

न्यू होराइज़ंस टीम

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, न्यू होराइज़ंस अंतरिक्ष यान की टीम में 25 प्रतिशत महिलाएं हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>