तस्वीरों में देखिए सूर्य पर बदलता मौसम

इमेज स्रोत, NASA
- Author, मेलिसा होगनबूम
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
हाल में उत्तर भारत में बेमौसम की बारिश हुई थी.
ऐसा केवल पृथ्वी के मौसम के साथ नहीं हो रहा है, बल्कि सूर्य के मौसम में भी अनियमित बदलाव देखने को मिल रहा है. एक नए शोध से इसका पता चलता है.
दरअसल सूर्य पर मौसम बदलने से सीधा तात्पर्य ये है कि सूर्य कभी बहुत ज़्यादा गर्म होता है और कभी कम गर्म.
सूर्य में मौसम का चक्र 11 साल का होता है, जिसमें कभी सूर्य ज़्यादा सक्रिय होता है और कभी कम सक्रिय रहता है. जब सूर्य ज़्यादा सक्रिय होता है तब अंतरिक्ष में वो कहीं ज़्यादा विस्फोट से आवेशित कण छोड़ता है.
सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा काफी ज़्यादा होती है और आसमान में काफी रोशनी दिखती है.
STY38169246आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?नासा की तस्वीरों ये कौन सा आकाशीय पिंड नज़र आया...2015-04-07T18:04:57+05:302015-04-09T15:26:01+05:302015-04-09T15:27:23+05:302015-04-09T15:27:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2
सूर्य का एक मौसम चक्र का समय पृथ्वी के एक साल जितना लंबा होता है.
चुंबकीय क्षेत्र का दायरा

इमेज स्रोत, nasa
दरअसल सूर्य बहुत ज़्यादा गर्म गैस से भरा भारीभरकम गोला है, जो विद्युतीय तौर पर आवेशित भी होता है. ये गैस सूर्य के अंदर तेज गति से घूमती है जबकि सूर्य अपनी नियत गति से घूमता रहता है. इससे जाहिर है सूर्य का अपना चुंबकीय क्षेत्र भी है.
ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन की लुइज़़ हारा बताती हैं, "अगर आप आवेशित कण को घुमाते हैं तो चुंबकीय क्षेत्र पैदा होता है. ये सूर्य के अंदर होता है." लुइज़ हारा मौजूदा अध्ययन दल में शामिल नहीं थीं.
STY38190573दहकते ज्वालामुखी से बने 14 लैंडस्कैपदहकते ज्वालामुखी से बने 14 लैंडस्कैपसक्रिय ज्वालामुखी ख़तरनाक होते हैं, पर बेहतरीन लैंडस्कैप बनाते हैं.2015-04-08T22:41:59+05:302015-04-09T14:24:03+05:302015-04-09T14:26:57+05:302015-04-09T14:26:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2
सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र अपनी सक्रियता के आधार पर कई बैंड में बंटा होता है, ख़ासकर सूर्य के उत्तरी गोलार्द्ध और दक्षिण गोलार्द्ध पर ऐसा होता रहता है.

इमेज स्रोत, nasa
गोलार्द्धों के चुंबकीय क्षेत्र के अलग अलग बैंड जब आपस में टकराते हैं तो सूर्य का मौसल बदलता है.
मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी से जुड़े और नई रिपोर्ट के सह लेखक रॉबर्ट लीमन कहते हैं, "सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र की सक्रियता वाले बैंड बहुत धीरे धीरे घूमते हैं."
सूर्य की सतह पर अस्थिरता
लीमन आगे कहते हैं, "कई बार चुंबकीय क्षेत्र एक बैंड से दूसरे बैंड में लीक हो जाते हैं. ऐसे में दो मैग्नेटिक फ़ील्ड एक दूसरे को ओवरलैप भी कर लेते हैं और सतह से बाहर की ओर निकलते हैं."
STY37493891स्तब्ध कर देने वाले नॉर्वे के 12 नज़ारे स्तब्ध कर देने वाले नॉर्वे के 12 नज़ारे नॉर्वे कितना ख़ूबसूरत और ख़तरनाक है, देखना चाहेंगे आप?2015-02-24T12:25:42+05:302015-03-04T07:42:13+05:302015-03-04T18:54:55+05:302015-03-04T18:54:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इस रिपोर्ट के प्रमुख लेखक और कोलोराडो स्थित नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फ़ेरिक रिसर्च के स्कॉट मैकिंटॉश कहते हैं कि ये चुंबकीय बैंड जेट स्ट्रीम की तरह अस्थिर होते हैं.

इमेज स्रोत, nasa
मैकिंटॉश कहते हैं, "जब वे अस्थिर हो कर सतह की ओर आते हैं सतह को और भी अस्थिर बना देते हैं. ये अस्थिरता कई महीनों तक चलती है."
बहरहाल नए अध्ययनों से सूर्य के बदलते मौसम के बारे में पूर्वानुमान लगाने में ज़्यादा मदद मिलेगी.
क्या होगा फ़ायदा?
इससे सौरमंडलीय तूफ़ानों के बारे में आकलन लगाने में मदद मिलेगी. इससे सैटेलाइट और रेडियो कम्यूनिकेशन की स्थिति बेहतर करने में मदद मिलेगी.
STY37597941अंटार्कटिका के 8 ख़ूबसूरत नज़ारेअंटार्कटिका के 8 ख़ूबसूरत नज़ारेअंटार्कटिका से आसमान कितना ख़ूबसूरत नज़र आता है, देखना चाहेंगे?2015-03-02T20:26:47+05:302015-03-07T16:12:47+05:302015-03-07T16:12:47+05:302015-03-07T16:12:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2
हारा कहती हैं, "हमारे तारे किस तरह से व्यवहार करते हैं, इसका ये एक और उदाहरण है."
हारा के मुताबिक सूर्य के व्यवहार के आधार पर दूसरे तारों के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी.

इमेज स्रोत, nasa
नया अध्ययन नेचर कम्यूनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150410-explosive-sun-ripples-discovered" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ </caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












