आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?

इमेज स्रोत, NASA
- Author, मैट वॉकर
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा अंतरिक्ष की तस्वीरें लेता रहता है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष के रहस्यों की पड़ताल करना है.

इमेज स्रोत, nasa
नासा ने हाल ही में अंतरिक्ष में हरे रंग के चमकीले आकाशीय पिंडों की तस्वीर ली है. इन तस्वीरों के बारे में अनुमान लगाया जा रह है कि ये हरे फ़िलामेंट गैसीय पिंड की लंबी पूंछ की तरह हैं और ये ख़ुद में दसियों हज़ार प्रकाश वर्ष लंबी हैं.

इमेज स्रोत, nasa
एक प्रकाश वर्ष वो फ़ासला है जो प्रकाश की एक किरण (अपनी गति से) 365 दिनों में तय करता है.
ये सब के सब, अलग अलग गैलेक्सी के मिलने से पैदा हुए गुरुत्वाकर्षण के कारण, अलग-अलग दिशाओं में खिंचे जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, nasa
हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुमान ये भी है कि ये आकाशीय पिंड कैसर हो सकते हैं. कैसर दरअसल वो आकाशीय पिंड हैं जो वजनी होतें और हमारे वायुमंडल से काफी दूरी पर स्थिति हैं.

इमेज स्रोत, nasa
इनमें बहुत ज़्यादा एनर्जी भरी होती है. टेलीस्कोप से देखने पर ये तारे की भांति दिखाई देते हैं. ये भी माना जाता है कि कैसर अपने अंदर भारी भरकम ब्लैक होल को छिपा कर रखते हैं और कई बार इसे कई गैलेक्सियां उत्पन्न होती हैं.
ये कैसर काफी ज्यादा एनर्जी से भरे, और इसीलिए गर्म भी होते हैं. इससे एनर्जी बाहर निकलती है और विकिरण के चलते ये दूर से चमकते हैं.

इमेज स्रोत, nasa
कैसर में होने वाली रेडिएशन के चलते ही ये अजीब तरह के हरे रंग में दिखाई देती हैं.
ज़ाहिर है कि अंतरिक्ष अजीब रहस्यों से भरा हुआ है और आए दिन इसके बारे में दिलचस्प बातें पता चलती हैं.
इन तस्वीरों के नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया.
<bold><italic>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150404-weird-green-objects-seen-in-space" platform="highweb"/></link>यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ </caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</italic></bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












