अंतरिक्ष से पृथ्वी के रंग बिरंगे नज़ारे

इमेज स्रोत, BBC EARTH

किसी भी अंतरित्र यात्री के काम में फ़ोटोग्राफ़ी भी शामिल होता है और अब तक इसके शानदार परिणाम देखने को मिले हैं.

अंतरिक्ष यात्रियों की ली गई तस्वीरों की मदद से हम पृथ्वी से हज़ारों मील दूर के रहस्यों को जानने में कामयाब हुए हैं.

वैसे अंतरिक्ष यान से तस्वीरें लेना बच्चों का खेल नहीं हैं. अंतरिक्ष यान अमूमन, बुलेट की स्पीड से तेज़ यानी पांच मील प्रति सेकेंड की रफ़्तार से घूम रहा होता है.

ऐसे में एकाग्रता और कौशल दिखाते हुए ज़्यादा से ज़्यादा तस्वीरें खींचना आसान नहीं होता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीका के डॉन पेटिट रासायनिक इंजीनियर हैं और नासा के अंतरिक्ष यात्री भी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वीं की कई तस्वीरें लीं हैं.

14 साल के नज़ारे

डॉन पेटिट ने पहली बार अंतरिक्ष यान इंडेवर के साथ 2002 में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. अब तक वो अपने जीवन का कुल मिलाकर एक साल से भी अधिक समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में बिता चुके हैं.

STY39416792रोंगटे खड़े कर देंगे प्रकृति के ये 10 नज़ारेरोंगटे खड़े कर देंगे प्रकृति के ये 10 नज़ारेपृथ्वी पर तूफ़ान और आसमान की इन अद्भुत तस्वीरों को आप देखते ही रह जाएँगे.2015-06-29T18:51:47+05:302015-07-08T14:55:06+05:302015-07-08T14:55:06+05:302015-07-08T15:45:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2

उनकी खींची गई 12 लाख तस्वीरें 14 साल की अवधि के दौरान अंतरिक्ष में जुटाए गए वैज्ञानिक सबूतों के समान हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

हाल ही में डॉन पेटिट के अंतरिक्ष में फोटोग्राफ़ी करने पर 'स्मगमग फ़िल्म्स' ने एक वीडियो जारी किया है.

डॉन ने किस अंदाज़ से अंतरिक्ष से पृथ्वी की घटनाओं की तस्वीरें ली हैं, ये नार्दन लाइट्स का तिलिस्म, सितारों की पगडंडी और रात में पृथ्वी के शहरों की रोशनी से ज़ाहिर होता है.

डॉन ने पृथ्वी के बाहरी वायुमंडल को भी अपने कैमरे में क़ैद किया है, जिसे वैज्ञानिक 'एयर ग्लो' कहते हैं और इसे पृथ्वी पर मनुष्यों के लिए आंख से देखना संभव नहीं हैं.

STY39333955चांदनी रात की 10 बेहद दिलकश तस्वीरेंचांदनी रात की 10 बेहद दिलकश तस्वीरेंचांदनी रात की सबसे बेहतरीन तस्वीरों की दुनिया.2015-06-23T21:10:08+05:302015-06-28T15:20:24+05:302015-06-28T15:20:24+05:302015-06-28T15:20:24+05:30PUBLISHEDhitopcat2

डॉन कहते हैं, "अंतरिक्ष से अगर आप सही समय पर देखें तो हरे रंग की चमक काफी रोशनी भरी दिखती है."

तस्वीर लेना भी मुश्किल

इमेज स्रोत, BBC World Service

डॉन ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अपनी मौजूदगी के दौरान पृथ्वी की तस्वीरों को लेने के बेहतर तरीके ढूंढ निकाले, इतना ही नहीं उन्होंने उन चीजों की भी अंतरिक्ष से पहचान की जिन्हें अंतरिक्ष से देखना संभव है.

इन जानकारियों को सेटेलाइट की प्रोग्रामिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि इनकी ज़्यादा तस्वीरें ली जा सकें. डॉन की तस्वीरों को दूसरे अंतरिक्ष यान से हासिल डाटा के साथ मिलाकर देखा जा सकता है और पृथ्वी से ली गई तस्वीरों की मदद से भी वैज्ञानिक अलग अलग घटनाओं की पड़ताल कर सकते हैं.

STY39215228हैरान कर देंगी धरती की ये 10 तस्वीरें हैरान कर देंगी धरती की ये 10 तस्वीरें पृथ्वी के रहस्यभरे के नज़ारों की झलक. 2015-06-15T20:26:15+05:302015-06-18T11:10:15+05:302015-06-18T11:10:15+05:302015-06-18T11:10:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

डॉन के मुताबिक रात में पृथ्वी की तस्वीरों को खींचना उनका सबसे पसंदीदा विषय है.

डॉन कहते हैं, "नॉर्दन लाइट्स को देखना बेहद ख़ूबसूरत है. इसके अलावा रात में शहरों को देखना भी दिलचस्प होता है. शहरी क्षेत्रों में जिस तरह से सूर्य की चमकीली रोशनी देखने को मिलती है वह काफी कुछ दर्शाता है. इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है."

बुलेट से तेज़ रफ़्तार

इमेज स्रोत, BBC World Service

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से फोटो लेना एक मुश्किल चुनौती है. आईएसएस में कुछ खिड़कियां ऐसी हैं जहां से तस्वीरें ली जा सकती हैं लेकिन ज़्यादातर जगहें तकनीकी उपकरण और सोलर पैनल के लिए इस्तेमाल होती हैं.

यहां पर कूपोला विंडो में इतनी जगह होती है कि उसमें छह से आठ कैमरे लगाए जा सकते हैं. अच्छी बात ये ज़रूर है कि उन्हें ट्रायपॉड की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

STY39335575अंटार्कटिका से आकाश के 8 हैरतअंगेज़ नज़ारेअंटार्कटिका से आकाश के 8 हैरतअंगेज़ नज़ारेकैसा दिखता है अंटार्कटिका से आसमान का नज़ारा ?2015-06-23T22:50:10+05:302015-06-27T14:12:08+05:302015-06-27T14:12:08+05:302015-06-27T14:15:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

डॉन कहते हैं, "आप 8 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से चल रहे होते हैं, जिसकी रफ़्तार बुलेट की रफ़्तार से भी तेज़ होती है. पृथ्वी की गति भी तेज़ होती है."

डॉन के मुताबिक अंतरिक्ष से पृथ्वी बेहद ख़ूबसूरत दिखाई देती है. डॉन कहते हैं, "आप एक बार में आधे महाद्वीप को देख सकते हैं."

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20141218-earth-from-space" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>