चांदनी रात की 10 बेहद दिलकश तस्वीरें

इमेज स्रोत, BBC World Service
वर्ल्ड एट नाइट प्रोग्राम के तहत इंटरनेशनल अर्थ एंड स्काई फोटो कंटेस्ट 2015 के विजेता तस्वीरों की घोषणा कर दी गई है.
इस साल सालाना फोटोग्राफी प्रतियोगिता का छठा आयोजन था.
इसमें रात के अंधेरे की प्राकृतिक ख़ूबसूरती को कमरे में क़ैद करने को फोकस में रखा गया था. इसके अलावा इसमें रोशनी से होने वाले व्यवधान को भी शामिल किया गया था.
इस प्रतियोगिता का थीम था - डार्क स्काई का महत्व. इसके तहत तस्वीरों को दो कैटेगरी में विभाजित कर फैसला किया है. ये दो वर्ग थे - ब्यूटी ऑफ़ द नाइट स्काई और अगेंस्ट द लाइट्स.
प्रतियोगियों को इन दोनों थीमों के तहत तस्वीरें भेजनी थीं. दुनिया भर से करीब एक हज़ार तस्वीरें एकत्रित हुईं, जिसे पेशेवर और अमेच्योर फोटोग्राफ़रों ने भेजा था. इनमें से 10 तस्वीरों को विजेता चुना गया.
रात, आसमान और ख़ूबसूरती
दक्षिण अफ्रीका के एरिक नाथन की तस्वीर को ओवरऑल विनिंग फोटोग्राफ़र चुना गया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
द वर्ल्ड एट नाइट के डायरेक्टर और प्रतियोगित के आयोजक बाबाक ताफरेशी ने बताया, "आसमान हमारी प्रकृति का अहम हिस्सा है, हमारे लिए और प्रकृति के दूसरे जीवों के लिए विरासत है."
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रात के आसमान को हर किसी से रिलेट करना है.
इस प्रतियोगिता को नेशनल ऑप्टिकल एस्ट्रोनोमी ऑब्जरवेटरी एंड एस्ट्रोनोमर्स विदाउट बॉर्डर की सहायता भी मिल रह थी.
इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2008 में द वर्ल्ड एट नाइट संस्था ने की. यह संस्था अंतरिक्ष की तस्वीरों को क्यूरेट करती है और उसकी प्रदर्शनी लगाती है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
उपर की तस्वीर में चंद्रमा उगता हुआ नजर आ रहा है, धीरे धीरे छाए से बाहर निकलता हुआ. ज़हो यान्नान इस तस्वीर के फ़ोटोग्राफ़र हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस तस्वीर में रूस के पायतिगोरस्क शहर की कृत्रिम रोशनी के बीच में आसमान नजर आ रहा है. ये तस्वीर इवगेनी ट्रिस्को ने ली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस तस्वीर में बोलविया के आसमान में दुनिया के सबसे लंबे आकाश गंगा में एक झलक दिखाई दे रही है. ये कारेन ज़हाओ की तस्वीर है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस तस्वीर में आइसलैंड की नार्दन लाइट्स का पैनोरमिक अंदाज़ नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को सिगुरदुर विलियम ब्रायनजारसन ने लिया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ये तस्वीर अमरीका के वाशिंगटन के माउंट रेनियर के इलाके की है. ब्राड गोल्डपैंट इस तस्वीर के फोटोग्राफ़र हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस तस्वीर में इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के ज्वालामुखी और आसमान की झलक दिखाई दे रही है. ये तस्वीर हुई चेय टिहोय ने ली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इवगेनि ट्रिस्को की इस दूसरी तस्वीर में माउंट एलबरुस का आसमान नजर आ रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ये तस्वीर भी रूस की है, जिसे ब्यूटी ऑफ़ नाइट स्काई कैटेगरी में पहला विनर चुना गया. ये तस्वीर लियूबोव त्रिफोनोवा ने ली है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150618-night-sky-photo-winners-announced" platform="highweb"/></link>यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












