रोंगटे खड़े कर देंगे प्रकृति के ये 10 नज़ारे

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, माइकल मार्शल
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

कभी आपने सोचा है कि मौसम के मिज़ाज को कैमरे में क़ैद करने वाले दृश्य कितने अद्भुत हो सकते हैं.

इस तस्वीर की मिसाल सामने है, जिसमें तूफानी आसमान के पीछे तारे दिखाई पड़ रहे हैं.

तूफान, बारिश, रात, दिन, तारे और बादल इन सबको क़ैमरे की नज़र से देखना रोमांच और विस्मय से भरा हो सकता है.

STY38898352ब्लैक होल में गिर जाएँ तो क्या होगा...ब्लैक होल में गिर जाएँ तो क्या होगा...आप जलकर राख हो जाएँगे या फिर कुछ बिल्कुल ही अलग होगा?2015-05-25T23:38:17+05:302015-06-29T15:47:29+05:302015-06-29T15:47:29+05:302015-06-29T21:48:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ऐसी ही दस तस्वीरों में प्रकृति की झलक देखिए. हाल में ही एक प्रतियोगिता में मौसम, पानी और जलवायु के बारे में पूर्वानुमान वाली श्रेणी में इन तस्वीरों को विनर चुना गया.

इनमें पहली तीन तस्वीरें प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़रों ने ली हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये तस्वीर अमरीका के आयोवा के ट्रायर की है जहां टॉरनेडो (चक्रवात) के चलते धूलकण का तूफ़ान बन गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस तस्वीर में आयोवा के रेनबेक इलाके से टॉरनेडो गुज़र रहा है.

इस सीरीज़ की अगली तीन तस्वीरें प्रकृति की असीमित ताक़त को दर्शाती हैं.

STY39333955चांदनी रात की 10 बेहद दिलकश तस्वीरेंचांदनी रात की 10 बेहद दिलकश तस्वीरेंचांदनी रात की सबसे बेहतरीन तस्वीरों की दुनिया.2015-06-23T21:10:08+05:302015-06-28T15:20:24+05:302015-06-28T15:20:24+05:302015-06-28T15:20:24+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस तस्वीर में उत्तर अमरीका की सुपीरियर लेक दिखाई दे रही है और उसके उपर रंग बिरंगा आसमान.

इमेज स्रोत, BBC World Service

वहीं ये तस्वीर बताती है कि हवा और धूलकण मिलकर कितनी ऊर्जा पैदा कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ग्लेशियर नेशनल पार्क के ऊपर का आसमान अग्नि की रोशनी से नहाया हुआ दिख रहा है.

इस सीरीज़ की अगली तस्वीर 'साइंस इन एक्शन' श्रेणी की है. इस कैटेगरी में ऐसी तस्वीरें लेनी थीं जिनमें रिसर्चर फ़ील्ड या फिर साइंस लेबोरटरी में काम करता दिखे.

STY39335575अंटार्कटिका से आकाश के 8 हैरतअंगेज़ नज़ारेअंटार्कटिका से आकाश के 8 हैरतअंगेज़ नज़ारेकैसा दिखता है अंटार्कटिका से आसमान का नज़ारा ?2015-06-23T22:50:10+05:302015-06-27T14:12:08+05:302015-06-27T14:12:08+05:302015-06-27T14:15:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस तस्वीर में फ़ोटोग्राफ़र नार्दन लाइट्स की तस्वीर ले रहा है.

इस सीरीज़ की अंतिम तीन तस्वीरें मोबाइल फ़ोन से ली गई हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस तस्वीर में आसमान धुंए से भरा दिख रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये तस्वीर प्रकृति के अद्भुत करिश्मे को दर्शाती है. ये वसंत के आगमन का संकेत दे रहा है लेकिन तापमान इतना कम है कि बारिश का पानी फूल के ऊपर ही जम गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

कैलिफोर्निया की ताहो झील के ऊपर की रंग बिरंगी तस्वीर.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150628-ten-photos-showing-the-power-of-weather" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>