ऑनलाइन शॉपिंग सावधानी से करें

इमेज स्रोत, SNAPDEAL.COM

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीन हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए. इससे शॉपिंग भी कर सकेंगे और आपके पैसे डूबने का डर भी नहीं रहेगा.

शॉपिंग शुरू करने से पहले याद रखिए कि कंप्यूटर पर एंटी-वायरस ज़रूर होना चाहिए.

उसके बाद इन बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.

भारी डिस्काउंट से सावधान

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे पहले तो ये ध्यान रखें कि जिस भी वेबसाइट से आप खरीदारी करें उसके एड्रेस में http नहीं, बल्कि https हो.

'S' जुड़ जाने के बाद सिक्योरिटी की गारंटी हो जाती है और वो फेक साइट नहीं होगी. कभी-कभी 'S' वेबसाइट में तब जुड़ता है जब ऑनलाइन पेमेंट का समय आता है.

फिर ये चेक करें कि जहां से आप सामान ख़रीद रहे हैं क्या उसका पता, फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस वेबसाइट पर लिखा है? धोखाधड़ी करने वाले ये जानकारी अपनी वेबसाइट पर नहीं देते हैं.

अगर किसी जाने-माने प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है तो दूसरी वेबसाइट पर भी चेक कर लीजिए. अगर सिर्फ़ एक वेबसाइट पर भारी छूट मिल रही है तो थोड़ा सावधान हो जाइए.

फिर भी आपको ऐसी वेबसाइट से खरीदारी करनी है तो सभी ईमेल्स और आपके ऑर्डर से जुडी जानकारियों को संभाल कर रखिए. बाद में ज़रूरत पड़ी तो ऐसी हर जानकारी आपके काम की होगी.

पेमेंट सिस्टम

इसके अलावा ये भी पता करें कि क्या आप वेबसाइट के पेमेंट सिस्टम में वेरीफ़ाइड बाइ वीज़ा या मास्टरकार्ड सिक्योरकोड के ज़रिए पेमेंट कर सकते हैं?

इसके लिए ज़रूर हाँ करना चाहिए. ये धोखाधड़ी से आपको बचाने में मदद करता है.

यह भी ध्यान रखें कि डिलीवरी के लिए समय कितना लगेगा. क्या इसके बारे में जानकारी पहले से वेबसाइट पर दी गई होनी चाहिए.

अगर इन सब सवालों के बाद आप संतुष्ट हैं तभी खरीदारी की सोचें. हमेशा की तरह अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का पासवर्ड या पिन कभी भी किसी को नहीं बताएं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>