'फ़्लिपकार्ट के ख़िलाफ़ शिकायतों पर विचार'

इमेज स्रोत, PIB
भारत सरकार ने बुधवार को कहा कि वह ई-कॉमर्स कंपनी फ़्लिपकार्ट की विशेष छूट स्कीम के ख़िलाफ़ मिल रही शिकायतों पर विचार कर रही है.
सरकार ने कहा है कि शिकायतों पर गौर करने के बाद तय किया जाएगा कि ई-कॉमर्स रिटेल कारोबार को लेकर क्या नियमों को और स्पष्ट करने की आवश्यकता है.
फ़्लिपकार्ट ने सोमवार को 'बिग बिलियन डे' नाम से विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट दी थी.
शिकायत
बड़े पैमाने पर दी गई इस छूट को लेकर यही उत्पाद बेचने वाले दूसरे बड़े और छोटे खुदरा व्यापारियों ने वाणिज्य मंत्रालय से शिकायत की थी.
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हमें काफ़ी शिकायतें मिली हैं. कई चिंताएं जताई गई हैं. हम इन पर विचार करेंगे."

इमेज स्रोत, PA
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ई-कॉमर्स कारोबार को लेकर कोई ख़ास नीति बनाने पर विचार कर रही है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर विचार किया जाएगा.
सीतारमन ने कहा, "बहुत सारी शिकायतें हैं. हम मामले का अध्ययन करेंगे. क्या इसके लिए अलग नीति की ज़रूरत है या फिर नियमों को और स्पष्ट किए जाने की आवश्यकता है."
पिछले कुछ समय में कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने विशेष छूट योजना के तहत सामानों की बिक्री की है.
जांच की मांग
फ़्लिपकार्ट ने दावा किया था कि 'बिग बिलियन डे' के दिन उनकी वेबसाइट पर 15 लाख लोग आए.
कंपनी ने यह भी दावा किया कि सिर्फ़ 10 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये से अधिक के सामान की बिक्री की गई.

इमेज स्रोत, flipcart
इससे पहले, व्यापारियों की एक संस्था कॉन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआइटी) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से ऑनलाइन कारोबार की जांच की मांग भी की थी.
संस्था का कहना है कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि आखिर त्योहारी सीज़न में ये कंपनियां इतनी छूट कहां से देती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












