अरबों रुपये का सामान बिक गया एक दिन में

इमेज स्रोत, Flipkart

छह अक्टूबर यानी सोमवार देश के ऑनलाइन खुदरा बाज़ारके लिए एक अहम दिन रहा जबकि महज़ कुछ ही घंटों में अरबों रुपये का सामान बिक गया.

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट डॉट कॉम ने सोमवार को कई उत्पादों पर भारी छूट दी. छूट का लाभ उठाने के लिए ग्राहक वेबसाइट पर टूट पड़े और कंपनी के मुताबिक कुछ ही घंटों के बाद वेबसाइट क्रैश कर गई.

फ्लिपकार्ट ने दस घंटे में छह अरब रुपये का सामान बेचने का दावा किया है

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ्लिपकार्ट ने दस घंटे में छह अरब रुपये का सामान बेचने का दावा किया है

कंपनी का दावा है कि इस दौरान वेबसाइट को एक अरब हिट मिले और इससे 10 करोड़ डॉलर यानी छह अरब पंद्रह करोड़ रुपये के सामान खरीदे गए.

समाचार एजेंसी आईएएनएस मुताबिक कंपनी ने बंगलौर में एक बयान जारी कर कहा, "हमारी वेबसाइट को सोमवार को एक अरब हिट मिले और हमने 24 घंटे में 10 करोड़ डॉलर (615 करोड़ रुपये) बिक्री का लक्ष्य सिर्फ 10 घंटे में हासिल कर लिया."

स्नैपडील भी नहीं रहा पीछे

वहीं एक अन्य ऑनलाइन रिटेल कंपनी स्नैपडील ने भी करीब छह अरब रुपये के सामान बेचने का दावा किया है.

इमेज स्रोत, flipkart

वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों ने फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर तकनीकी गड़बड़ी और उसके धीमे चलने की शिकायतें की हैं.

कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री सुबह आठ बजे शुरू की और दोपहर तक सोशल मीडिया पर वेबसाइट के बारे में शिकायतों का अंबार सा लग गया.

कुछ ग्राहकों ने तो यहां तक शिकायत की कि उन्हें ऑर्डर का ब्योरा नहीं मिला जबकि उन्होंने उत्पाद के लिए भुगतान कर दिया.

इन कंपनियों ने मोबाइल फोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक सामान, सोने के सिक्के तथा अन्य उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)