वेनेजुएला में ताकत का दुरुपयोग बढ़ा: ह्यूमन राइट्स वॉच
मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि वेनेजुएला में राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज के शासनकाल में पिछले चाल साल के दौरान अधिकारियों द्वारा ताकत का दुरुपयोग बढ़ा है.
अपनी ताजा रिपोर्ट में संगठन ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित करने वाले कानून और संस्थागत सुरक्षा उपायों को हटाने से सरकार को अपनी आलोचनाओं को सेंसर करने की खुली छूट मिल गई है.
ये रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए देश में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है.
वेनेजुएला ने देश के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी के आरोप लगाते हुए 2008 में ह्यूमन राइट्स वॉच को अपने यहां से निकाल दिया था.








