BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जनवरी, 2006 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नन्हे मैराथन धावक के कोच की पेशी

बुधिया
बुधिया 60 किलोमीटर तक दौड़ लेता है
उड़ीसा में साढ़े तीन साल के मैराथन धावक बुधिया सिंह के कोच बिरंची दास बुधवार को बाल कल्याण अधिकारियों के सामने पेश हुए. उन पर बच्चे के शोषण का आरोप लगाया गया है.

पिछले महीने ही बुधिया सिंह के कोच बिरंची दास के ख़िलाफ़ सम्मन जारी हुआ था. जिसका जवाब देने के लिए वे अधिकारियों के सामने पेश हुए.

बिरंची दास का कहना है कि बाल कल्याण समिति को इस मामले में कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उन्हें उनके शिष्य से अलग करना चाहती है.

साढ़े तीन साल का बुधिया 60 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. मीडिया में प्रचार-प्रसार के बाद वह विज्ञापनों में भी आने लगा है.

बुधिया के कोच बिरंची दास उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में इस मामले की सुनवाई के दौरान पेश हुए. उनके साथ बुधिया और उनके कई समर्थक भी थे, जो राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे.

अधिकार क्षेत्र

बिरंची दास के वकील सितांशू मोहन द्विवेद्वी ने बीबीसी को बताया कि बिरंची दास ने उन्हें जाँच के लिए बुलाने के मामले में बाल कल्याण समिति के अधिकार पर सवाल उठाए.

बिरंची दास ने समिति के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाए

उन्होंने कहा कि बुधिया की स्थिति पर समिति के सामने कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज की गई थी और समिति शिकायत दर्ज होने के बाद ही कोई जाँच कर सकती है.

सितांशू मोहन द्विवेद्वी ने कहा कि बिरंची दास ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति अगले कुछ दिनों में अपना फ़ैसला सुना सकती है.

बिरंची दास का कहना है कि अगर बाल कल्याण समिति का फ़ैसला उनके ख़िलाफ़ भी गया तो राज्य सरकार उनके ख़िलाफ़ कोई क़दम नहीं उठा सकती.

लेकिन राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री प्रमिला मल्लिक ने बीबीसी को बताया कि समिति बिरंची दास को बुधिया के कोच की हैसियत से हटा सकती है और उसे उपयुक्त स्थान पर भेज सकती है जहाँ उसके शारीरिक और मानसिक स्थिति का ख़्याल रखा जा सके.

क़ानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शोषण साबित हो जाता है तो बाल कल्याण समिति किसी भी बच्च को उसके माता-पिता से भी अलग कर सकती है.

बुधिया सिंह के वकील बिरंची दास का कहना है कि प्रमिला मल्लिक उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं क्योंकि उन्होंने उनके और उनके शिष्य के ख़िलाफ़ कथित टिप्पणी के लिए मानहानि का मुक़दमा दायर किया है.

इस मामले में प्रमिला मल्लिक को 12 जनवरी को एक स्थानीय अदालत में पेश होना है. बिरंची दास का कहना है कि बुधिया सिंह की ग़रीब माँ ने उसे महज 800 रुपए में एक व्यक्ति को बेच दिया था और बाद में उन्होंने उस व्यक्ति को बुलाकर उनके पैसे लौटा दिए.

एक बच्चीबच्चों पर एड्स की मार
यूनिसेफ़ के अनुसार दुनिया भर में हर मिनट एड्स से एक बच्चे की मौत होती है.
जाको राखे साईयाँ...
पाकिस्तान में कई दिन मलबे में दबे रहने के बाद दो बच्चे जीवित पाए गए हैं.
बदनाम गलियों के बच्चेबदनाम गलियों के बच्चे
मुंबई की बदनाम गलियों के बच्चों की नज़र में ज़िंदगी क्या है. उनकी आपबीती.
लंबाई और कमाई
अपने पहले जन्मदिन पर ज़्यादा लंबे होने वाले बच्चे क्या ज़्यादा कमाते हैं.
बच्चे गुजरात के परेशान बच्चे
गुजरात दंगों के तीन बरस बाद भी बच्चों की परेशानी दूर नहीं हुई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बाल धावक के कोच के ख़िलाफ़ मुक़दमा
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बाल धावक के शोषण की आशंका
10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नन्हें पाँवों में ज़ोर ग़ज़ब का
14 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नाज़ुक कंधों पर बंदूकों का बोझ
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एक बच्चे की तीन माताएँ
26 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>