|
एक बच्चे की तीन माताएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैंसर की वजह से गर्भधारण करने में अक्षम एक ब्रितानी महिला की मदद करने के लिए उसकी दो बहनें आगे आईं और उन्होंने माँ बनने का उसका सपना साकार कर दिया. कैंसरग्रस्त एलेक्स की जुडवाँ बहन शैरलेट ने अपना अंडाणु दिए जबकि उनकी दूसरी बहन हेलेन ने बच्चे को अपने गर्भ में रखने की ज़िम्मेदारी निभाई. एलेक्स के पति के शुक्राणु और शैरलेट के अंडाणु को प्रयोगशाला में मिलाकर भ्रूण तैयार किया गया जिसे हेलेन ने नौ महीने तक अपने गर्भ में रखा. और अब चार्ली का जन्म हुआ है, 'माँ' बनने के बाद लंदन में रहने वाली एलेक्स का कहना है, "मैं जीवन भर अपनी बहनों की ऋणी रहूँगी." एलेक्स जब 28 वर्ष की थीं तब उन्होंने अपना परिवार बढ़ाने की बात सोची लेकिन तभी पता चला कि उन्हें गर्भाशय का कैंसर है और वे माँ नहीं बन सकतीं. वे कहती हैं, "माँ न बन पाने की बात सुनकर कैंसर से भी ज़्यादा दुख हुआ, मेरा और मेरे पति का सपना टूट चुका था." एलेक्स की बहनों से उनका दुख देखा नहीं गया और उन्होंने उनकी मदद करने की ठानी. एलेक्स बताती हैं, "मेरी बहनों ने पूछा कि क्या वे कोई मदद कर सकती हैं, मेरे पति ने कहा कि हम बच्चा चाहते हैं और मेरी बहन ने तपाक से कहा कि वह तैयार है, हमें सब कुछ एक मज़ाक की तरह लगा." लेकिन यह मज़ाक नहीं था, हेलेन ने तो मातृत्व की सभी तकलीफ़ें उठाकर अपनी बहन के लिए बच्चे को जन्म दिया. कृत्रिम गर्भाधान की सफलता 25 प्रतिशत तक ही होती है लेकिन हेलेन पहले प्रयास में ही गर्भवती हो गईं. हेलेन ने हालाँकि ने चार्ली को अपने गर्भ में रखा लेकिन उन्हें उसे अपनी बहन को सौंपते हुए कोई दुख नहीं हुआ, वे कहती हैं, "मैं तो सिर्फ़ पेट में रखने वाली माँ थी, मैंने बच्चे को एलेक्स के लिए रखा था." और तो और, हेलेन का कहना है कि अगर उनकी बहन चाहें तो वे उसके लिए एक और संतान पैदा कर सकती हैं. शैरलेट भी बहुत ख़ुश हैं, उनका कहना है, "एक जुड़वाँ बहन से नज़दीक और कौन हो सकता है, यह बच्चा एलेक्स की अपनी संतान के बाद उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प था." पूरा परिवार अब एक ऐसे बच्चे के जन्म की ख़ुशियाँ मना रहा है जिसकी तीन माएँ हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें माँ के दूध का असर पहले ही दिन से09 मई, 2005 | विज्ञान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर चिंता08 अप्रैल, 2005 | विज्ञान 'लाखों महिलाओं-बच्चों की जान ख़तरे में'07 अप्रैल, 2005 | विज्ञान लड़की या लड़का माँ की सोच का नतीजा05 अगस्त, 2004 | विज्ञान नानी ने निभाया माँ का रोल30 जनवरी, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||