|
रोमानिया की महिला 66 साल में माँ बनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोमानिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक 66 वर्षीय महिला के माँ बनने की जानकारी दी है. एड्रियाना इलिएस्कू नामक महिला ने राजधानी बुखारेस्ट के एक अस्पताल में एक लड़की को जन्म दिया. गिउलेस्ती मैटर्निटी हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने कहा कि तीन पाउँड की बच्ची स्वस्थ है, हालाँकि उसका जन्म समय से पहले कराया गया है. दरअसल बच्ची को ऑपरेशन कर के निकाला गया, क्योंकि उसकी जुड़वाँ बहन गर्भ में ही दम तोड़ चुकी थी. बच्ची का नाम एलिज़ा मारिया रखा गया है. माना जाता है कि एड्रियाना वह बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की सबसे ज़्यादा उम्र की महिला है. एड्रियाना माँ बनने के लिए पिछले नौ साल से इलाज करा रही थी. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह हमेशा से माँ बनना चाहती थी लेकिन प्राकृतिक रूप से ऐसा संभव नहीं था. एड्रियाना एक सेवानिवृत प्रोफ़ेसर हैं. इससे पहले 2003 में भारत में 65 साल की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||