|
फ़्रांस में बच्चों के अवशेष मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस की राजधानी पेरिस के एक अस्पताल के मुर्दाघर में 351 अजन्मे बच्चों के अवशेष और भ्रूण बरामद किए गए हैं. कई अवशेषों को तो पिछले 25 सालों से यहाँ रखा गया है जो नियमों के ख़िलाफ़ है. सरकार ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्री हाविए बर्टरैंड ने बताया कि उनका मंत्रालय ये पता लगाने की कोशिश करेगा कि ऐसा क्यों होने दिया गया. इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई का पता लगाया जाएगा. मुर्दाघरों से जुड़े सभी प्रसूति अस्पतालों की तलाशी भी ली जाएगी. लिबरेशन अख़बार ने लिखा है कि फ़्रांसीसी नियमों के मुताबिक़ अगर रिशतेदार 10 दिन के अंदर अजन्मे बच्चे के अवशेष लेने के लिए आगे नहीं आते हैं तो उन्हें जला दिया दिया जाना चाहिए. बीबीसी संवाददाता के अनुसार फ़्रांसीसी जानकारों का मानना है कि ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी. लिवरपूल में कई अभिभावकों को पता चला था कि उनकी इजाज़त के बगैर उनके बच्चों के अवशेष अस्पताल ने रखे हुए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||