BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 नवंबर, 2005 को 17:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाल धावक के कोच के ख़िलाफ़ मुक़दमा
बिरंची दास के साथ बुधिया सिंह
बिरंची दास की ही निगरानी में बुधिया रहता है
उड़ीसा में बाल कल्याण विभाग ने लंबी दूर तक दौड़ लगाने वाले तीन वर्षीय बालक बुधिया सिंह के कोच के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बुधिया सिंह को दुनिया का सबसे छोटा मैराथन धावक माना जाता है और वे पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं और वे कई उत्पादों के विज्ञापन में भी नज़र आ रहे हैं.

बाल कल्याण विभाग की सचिव संयुक्ता मोहंती ने कहा है कि बिरंची दास के ख़िलाफ़ स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई है.

उन्होंने बताया कि कोच बिरंची दास पर बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने और उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए गए हैं.

बाल कल्याण विभाग के सदस्य और राज्य के जाने-माने चिकित्सक अरविंद मोहंती ने कहा "अगर उस बच्चे को बिना आराम के इतनी दूर तक लगातार दौड़ाया गया तो उसकी मौत तक हो सकती है."

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अमरीका और ब्रिटेन में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मैराथन में दौड़ने पर रोक है लेकिन हाल ही में बुधिया सिंह ने दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया था.

मगर बुधिया सिंह के कोच बिरंची दास इस क़ानूनी कार्रवाई से विचलित नहीं दिखते.

वे कहते हैं,"मैं केस की परवाह नहीं करता, अगर उनका दिल बुधिया के लिए इतना रो रहा है तो वे जाकर उसकी मां से क्यों नहीं पूछते कि अब उसका जीवन बेहतर है या नहीं."

बिरंची दास ने कहा कि बुधिया हमेशा की तरह दौड़ता और अभ्यास करता रहेगा ताकि वह ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाला सबसे कम उम्र का धावक बन सके.

66छोटे कंधों पर बड़ा भार
छत्तीसगढ़ में कई बच्चे खेलने-कूदने की उम्र में दफ़्तरों में काम कर रहे हैं.
66सहमा, डरा सा बचपन
ऊँटों की सवारी के खेल में इस्तेमाल होने वाले 22 बच्चे पाकिस्तान लौटे हैं.
66गुजरात के परेशान बच्चे
गुजरात दंगों के तीन बरस बाद भी बच्चों की परेशानी दूर नहीं हुई है.
66बदनाम गलियों के बच्चे
मुंबई की बदनाम गलियों के बच्चों की नज़र में ज़िंदगी क्या है. उनकी आपबीती.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>