BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 दिसंबर, 2008 को 08:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'संप्रभु देश को अपनी रक्षा करने का हक'
ओबामा
ओबामा: विदेश मंत्री राइस ने समय-समय पर मुंबई की घटनाओं की जानकारी दी
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है, "संप्रभु देशों को अधिकार है कि वे अपनी रक्षा कर सकें. इससे आगे मैं दक्षिण एशिया में पैदा हुई स्थिति पर फ़िलहाल कुछ नहीं कहना चाहता."

वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय ने बताया है कि ओबामा ने ऐसा तब कहा जब उनसे पूछा गया कि जिस तरह से अमरीका पाकिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा कार्रवाई की बात करता आया है, क्या भारत को भी ऐसा ही अधिकार है?

ग़ौरतलब है मुंबई पर हाल में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में ख़ासा तनाव आ गया है. इन हमलों में कम से कम 180 लोग मारे गए थे और लगभग 300 लोग घायल हुए थे.

 संप्रभु देशों को अधिकार है कि वे अपनी रक्षा कर सकें. इससे आगे मैं दक्षिण एशिया में पैदा हुई स्थिति पर फ़िलहाल कुछ नहीं कहना चाहता
बराक ओबामा

सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक को बुलाकर शिकायत की और आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपने देश में चरमपंथी गुटों को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार अमरीका और विशेष तौर पर ओबामा ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान से भारत के साथ सहयोग करने को कहा है.

लेकिन बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय का कहना है कि संप्रभुता के बारे में उनके बयान का ये मतलब नहीं कि पाकिस्तान में कथित चरमपंथी ठिकानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अपनी तरफ़ से हरी झंडी दिखा दी है.

'पाकिस्तान वादा निभाए'

ओबामा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जिस तरह पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी ने (भारत के साथ) जाँच में सहयोग की बात कही है, वे अपना वादा निभाएँगे...महत्वपूर्ण है कि जाँचकर्ता अपना काम करें और पता लगाएँ कि इन घिनौनी हरकतों के लिए कौन ज़िम्मेदार था."

 अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस बुधवार को भारत तो जा ही रही हैं लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वे पाकिस्तान भी जाएँगी.राइस के दौरे का मक़सद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को घटाने में मदद करना है
बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय

उनका कहना था, "हम भारत के लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की है और उनसे अपनी चिंताएँ ज़ाहिर की हैं."

ओबामा का कहना था कि हाल में विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देती रही हैं. उनका कहना था कि राइस भारत जा रही हैं जहाँ जाँच में मदद के लिए अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई के विशेषज्ञ पहले से मौजूद हैं.

'राइस पाकिस्तान भी जाएँगी'

बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय के अनुसार, "अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस बुधवार को भारत तो जा ही रही हैं लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वे पाकिस्तान भी जाएँगी."

ब्रजेश उपाध्याय के अनुसार राइस के दौरे का मक़सद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को घटाने में मदद करना है. उनका लक्ष्य ये भी है कि पाकिस्तान को मनाएँ कि वह अपना वादा पूरा करे और भारत के साथ सहयोग करे."

ग़ौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा कह चुके हैं कि वे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहतर हों ताकि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान से सटी अपनी पश्चिमी सीमा पर ध्यान केंद्रित कर सके.

हिलेरीविदेश मंत्री हिलेरी
ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को अपनी टीम विदेश मंत्री के रूप में शामिल किया.
पाकिस्तान में रैली'आरोप लगाना आदत है'
पाकिस्तान के आम लोग भारत के आरोपों को ज्यादा वज़न नहीं दे रहे हैं.
मुंबई में धमाके"हमलावर पाकिस्तानी"
उप गृह मंत्री शकील अहमद ने कहा है कि मुंबई के सभी हमलावर पाकिस्तानी थे.
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
मुसलमान दो गज़ ज़मीन नहीं
मुंबई के मुसलमान कब्रगाह में हमलावरों को जगह देने को तैयार नहीं है.
बारक ओबामाउम्मीदों का बोझ..
ओबामा के सामने आर्थिक संकट के साथ जनता की उम्मीदों का बोझ भी है.
व्हाइट हाउसओबामा की टीम में
ओबामा ने सलाहकारों की अपनी टीम में सोनल शाह को भी शामिल किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित
07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>