|
'संप्रभु देश को अपनी रक्षा करने का हक' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है, "संप्रभु देशों को अधिकार है कि वे अपनी रक्षा कर सकें. इससे आगे मैं दक्षिण एशिया में पैदा हुई स्थिति पर फ़िलहाल कुछ नहीं कहना चाहता." वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय ने बताया है कि ओबामा ने ऐसा तब कहा जब उनसे पूछा गया कि जिस तरह से अमरीका पाकिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा कार्रवाई की बात करता आया है, क्या भारत को भी ऐसा ही अधिकार है? ग़ौरतलब है मुंबई पर हाल में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में ख़ासा तनाव आ गया है. इन हमलों में कम से कम 180 लोग मारे गए थे और लगभग 300 लोग घायल हुए थे. सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक को बुलाकर शिकायत की और आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपने देश में चरमपंथी गुटों को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. समाचार एजेंसियों के अनुसार अमरीका और विशेष तौर पर ओबामा ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान से भारत के साथ सहयोग करने को कहा है. लेकिन बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय का कहना है कि संप्रभुता के बारे में उनके बयान का ये मतलब नहीं कि पाकिस्तान में कथित चरमपंथी ठिकानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अपनी तरफ़ से हरी झंडी दिखा दी है. 'पाकिस्तान वादा निभाए' ओबामा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जिस तरह पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी ने (भारत के साथ) जाँच में सहयोग की बात कही है, वे अपना वादा निभाएँगे...महत्वपूर्ण है कि जाँचकर्ता अपना काम करें और पता लगाएँ कि इन घिनौनी हरकतों के लिए कौन ज़िम्मेदार था." उनका कहना था, "हम भारत के लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की है और उनसे अपनी चिंताएँ ज़ाहिर की हैं." ओबामा का कहना था कि हाल में विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देती रही हैं. उनका कहना था कि राइस भारत जा रही हैं जहाँ जाँच में मदद के लिए अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई के विशेषज्ञ पहले से मौजूद हैं. 'राइस पाकिस्तान भी जाएँगी' बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय के अनुसार, "अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस बुधवार को भारत तो जा ही रही हैं लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वे पाकिस्तान भी जाएँगी." ब्रजेश उपाध्याय के अनुसार राइस के दौरे का मक़सद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को घटाने में मदद करना है. उनका लक्ष्य ये भी है कि पाकिस्तान को मनाएँ कि वह अपना वादा पूरा करे और भारत के साथ सहयोग करे." ग़ौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा कह चुके हैं कि वे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहतर हों ताकि पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान से सटी अपनी पश्चिमी सीमा पर ध्यान केंद्रित कर सके. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'दुनिया पर अमरीकी दबदबा ख़तरे में'21 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन के साथ 'काम करेंगे' ओबामा18 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनियाभर के नेताओं ने स्वागत किया 05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||