|
कॉलिन पॉवेल बराक ओबामा के साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति बुश के पूर्व सहयोगी और अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री कॉलिन पॉवेल ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने साथ ही अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना की है और कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका पूरा अभियान नकारात्मक रहा है. समझा जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव से एक पखवाड़े पहले कॉलिन पॉवेल का समर्थन मिलने से ओबामा ख़ेमे को लाभ हो सकता है. अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव चार नवंबर को होना है. बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि कॉलिन पॉवेल का ओबामा को समर्थन देना अपने आप में अलग महत्व रखता है. संवाददाता के अनुसार बतौर पूर्व सेना प्रमुख, बतौर पूर्व विदेश मंत्रि अगर पॉवेल ऐसा कहते हैं तो इससे अनिर्णय की स्थिति से गुज़र रहे मतदाताओं को एक संदेश जाता है कि यदि वे ओबामा पर भरोसा करते हैं तो दूसरे मतदाताओं को भी ऐसा ही करना चाहिए. योग्य उम्मीदवार कॉलिन पॉवेल ने ओबामा के बारे में अपनी राय अमरीका के एक टेलीविज़न चैनल एनबीसी के एक कार्यक्रम के दौरान प्रकट की. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन और डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा - दोनों ही देश का नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन वर्तमान वित्तीय संकट से निबटने के लिए ओबामा बेहतर नेता हैं. उन्होंने कहा कि हाल के हफ़्तों में बराक ओबामा ने जिसतरह से वित्तीय संकट पर अपनी बात रखी है उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा,"मैंने पिछले सात हफ़्तों से बराक ओबामा पर नज़र रखी है और मैंने पाया है कि उनमें स्थायित्व है, बौद्धिक उत्कंठा है, गहरा ज्ञान है और वित्तीय संकट जैसी समस्याओं को देखने का एक ठोस नज़रिया है...मुझे लगता है कि उनका काम करने का एक निश्चित ढंग है और उससे हम सबका भला होगा." उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि ओबामा एक ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनसे बदलाव आएगा और इसलिए मैं सेनेटर बराक ओबामा के लिए वोट डालूँगा..उनकी जीत से ना केवल हमारे देश बल्कि सारी दुनिया में ऊर्जा आएगी". आलोचना कॉलिन पॉवेल ने साथ ही कहा कि आर्थिक संकट से निबटने के प्रश्न पर रिपब्लिकन ख़ेमे में अनिर्णय की स्थिति है. पॉवेल ने कहा,"लगभग हर रोज़ वे समस्या से निबटने का एक नया रास्ता लेकर आते हैं जिससे लगता है कि मैक्केन की आर्थिक संकट के मुद्दे पर अच्छी पकड़ नहीं है." पॉवेल ने साथ ही कहा कि रिपब्लिकन पार्टी का सारा अभियान नकारात्मक रहा है और मतदाताओं को ऐसा संकीर्णता भरा दृष्टिकोण नहीं चाहिए. कॉलिन पॉवेल ने साथ ही रिपब्लिकन पार्टी की ओर से सारा पेलिन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को एक ग़लत फ़ैसला बताया. पॉवेल ने कहा,"वे जानी-मानी महिला हैं, उनकी प्रशंसा होनी चाहिए. लेकिन मैंने पिछले कुछ हफ़्तों में जो देखा है उससे मुझे नहीं लगता कि वे अमरीका की राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं जो कि उपराष्ट्रपति का एक दायित्व हो सकात है". |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा, मैक्केन की अंतिम बहस16 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना पेलिन ने क़ानून का उल्लंघन किया: रिपोर्ट11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना मेकेन उलझे वाकयुद्ध में12 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-मैक्केन की आर्थिक मुद्दों पर बहस08 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा के चरमपंथियों से संबंध'05 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||