BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अक्तूबर, 2008 को 15:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कॉलिन पॉवेल बराक ओबामा के साथ
कॉलिन पॉवेल
पॉवेल के अनुसार ओबामा के पास ऐसी शैली और रणनीति है जिससे वे देश का नेतृत्व कर सकते हैं
अमरीका में राष्ट्रपति बुश के पूर्व सहयोगी और अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री कॉलिन पॉवेल ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा को समर्थन देने की घोषणा की है.

उन्होंने साथ ही अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना की है और कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका पूरा अभियान नकारात्मक रहा है.

समझा जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव से एक पखवाड़े पहले कॉलिन पॉवेल का समर्थन मिलने से ओबामा ख़ेमे को लाभ हो सकता है. अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव चार नवंबर को होना है.

बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि कॉलिन पॉवेल का ओबामा को समर्थन देना अपने आप में अलग महत्व रखता है.

संवाददाता के अनुसार बतौर पूर्व सेना प्रमुख, बतौर पूर्व विदेश मंत्रि अगर पॉवेल ऐसा कहते हैं तो इससे अनिर्णय की स्थिति से गुज़र रहे मतदाताओं को एक संदेश जाता है कि यदि वे ओबामा पर भरोसा करते हैं तो दूसरे मतदाताओं को भी ऐसा ही करना चाहिए.

योग्य उम्मीदवार

 मुझे लगता है कि ओबामा एक ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनसे बदलाव आएगा और इसलिए मैं सेनेटर बराक ओबामा के लिए वोट डालूँगा..उनकी जीत से ना केवल हमारे देश बल्कि सारी दुनिया में ऊर्जा आएगी
कॉलिन पॉवेल

कॉलिन पॉवेल ने ओबामा के बारे में अपनी राय अमरीका के एक टेलीविज़न चैनल एनबीसी के एक कार्यक्रम के दौरान प्रकट की.

उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन और डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा - दोनों ही देश का नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन वर्तमान वित्तीय संकट से निबटने के लिए ओबामा बेहतर नेता हैं.

उन्होंने कहा कि हाल के हफ़्तों में बराक ओबामा ने जिसतरह से वित्तीय संकट पर अपनी बात रखी है उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा,"मैंने पिछले सात हफ़्तों से बराक ओबामा पर नज़र रखी है और मैंने पाया है कि उनमें स्थायित्व है, बौद्धिक उत्कंठा है, गहरा ज्ञान है और वित्तीय संकट जैसी समस्याओं को देखने का एक ठोस नज़रिया है...मुझे लगता है कि उनका काम करने का एक निश्चित ढंग है और उससे हम सबका भला होगा."

उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि ओबामा एक ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनसे बदलाव आएगा और इसलिए मैं सेनेटर बराक ओबामा के लिए वोट डालूँगा..उनकी जीत से ना केवल हमारे देश बल्कि सारी दुनिया में ऊर्जा आएगी".

आलोचना

 लगभग हर रोज़ वे समस्या से निबटने का एक नया रास्ता लेकर आते हैं जिससे लगता है कि मैक्केन की आर्थिक संकट के मुद्दे पर अच्छी पकड़ नहीं है
कॉलिन पॉवेल

कॉलिन पॉवेल ने साथ ही कहा कि आर्थिक संकट से निबटने के प्रश्न पर रिपब्लिकन ख़ेमे में अनिर्णय की स्थिति है.

पॉवेल ने कहा,"लगभग हर रोज़ वे समस्या से निबटने का एक नया रास्ता लेकर आते हैं जिससे लगता है कि मैक्केन की आर्थिक संकट के मुद्दे पर अच्छी पकड़ नहीं है."

पॉवेल ने साथ ही कहा कि रिपब्लिकन पार्टी का सारा अभियान नकारात्मक रहा है और मतदाताओं को ऐसा संकीर्णता भरा दृष्टिकोण नहीं चाहिए.

कॉलिन पॉवेल ने साथ ही रिपब्लिकन पार्टी की ओर से सारा पेलिन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को एक ग़लत फ़ैसला बताया.

पॉवेल ने कहा,"वे जानी-मानी महिला हैं, उनकी प्रशंसा होनी चाहिए. लेकिन मैंने पिछले कुछ हफ़्तों में जो देखा है उससे मुझे नहीं लगता कि वे अमरीका की राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं जो कि उपराष्ट्रपति का एक दायित्व हो सकात है".

ओबामा और मैक्केनतीखी नोंकझोंक
बराक ओबामा और जॉन मैक्केन के बीच आर्थिक नीति पर तीखी नोकझोंक.
ओबामा और मैक्केनभारी पड़े ओबामा
बीबीसी सर्वे के अनुसार लोगों की राय में ओबामा बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगे.
सारा पेलिननिशाने पर ओबामा
रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में सारा पेलिन ने ओबामा पर निशाना साधा.
ओबामा'आठ साल बहुत हुए'
बराक ओबामा ने अमरीकी सपनों को जीवंत रखने का वादा किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा, मैक्केन की अंतिम बहस
16 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
मेकेन उलझे वाकयुद्ध में
12 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
'ओबामा के चरमपंथियों से संबंध'
05 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>