|
मेकेन उलझे वाकयुद्ध में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मेकेन और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जॉन लुइस के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है. जॉन लुइस ने मेकेन के चुनाव अभियान पर विपक्षी उम्मीदवार बराक ओबामा के ख़िलाफ़ 'घृणा के बीज बोने' का आरोप लगाया जिससे उन्हे 1960 के दशक की याद हो आई. जॉन मेकेन ने हाल में कहा था कि वो जॉन लुइस के प्रशंसकों में हैं. उन्होने लुइस की टिप्पणी को खेदजनक बताया. मेकेन ने शुक्रवार को मिनेसोटा में बराक ओबामा के समर्थन में आवाज़ उठाई थी जब टाउन हाल में हुई एक सभा में ओबामा को 'आतंकवादी', 'अरब' और 'देशद्रोही' कहा गया. रंगभेद के आरोप डैमोक्रैटिक पार्टी के सांसद जॉन लुइस नागरिक अधिकारों के आंदोलन के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. उन्होने कहा, "सेनेटर मेकेन और गवर्नर पेलिन आग से खेल रहे हैं और अगर उन्होने सावधानी न बरती तो यह आग हम सब को लील जाएगी".
लुइस ने कहा 'घृणा और विभाजन के बीज बोना' उन्हे एलाबामा के गवर्नर जॉर्ज वॉलेस के 1963 में दिए गए भाषण की याद दिलाता है जिसके बाद एक गिरजे पर बम हमला हुआ था और उसमें चार लड़कियां मारी गईं थीं. मेकेन ने इस टिप्पणी पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इससे उन्हे धक्का लगा है. उन्होने कहा, "मुझे दुख हुआ है कि जॉन लुइस जैसे व्यक्ति जिनका मैं हमेशा से प्रशंसक रहा हूं वो मेरे चरित्र पर इस तरह का निर्लज्ज और आधारहीन आक्रमण कर सकते हैं". लुइस ने बाद में कहा कि उनकी टिप्पणी सीधे मेकेन पर नहीं की गई थी वो केवल यह कहना चाहते थे कि 'ज़हरीली भाषा कई बार विनाशकारी व्यवहार को बढ़ावा देती है'. लुइस ने मेकेन की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होने रिपब्लिकन पार्टी की सभाओं में विपक्षी उम्मीदवार बराक ओबामा को 'आतंकवादी', 'अरब' और 'देशद्रोही' कहे जाने पर लोगों का शांत करने की कोशिश की. मेकेन ने कहा कि ओबामा एक शालीन पारिवारिक व्यक्ति हैं और मतदाताओं को उनसे भयभीत होने की कोई ज़रूरत नहीं है. ओबामा के चुनाव अभियान ने भी तुरंत कहा कि वह मेकेन के चुनाव अभियान को किसी भी तरह रंगभेदी जॉर्ज वॉलेस जैसा नहीं मानता. | इससे जुड़ी ख़बरें लोगों की राय में ओबामा बेहतर राष्ट्रपति10 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-मैक्केन विदेश नीति पर भिड़े27 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा के चरमपंथियों से संबंध'05 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-मैक्केन की आर्थिक मुद्दों पर बहस08 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||