जो लेते हैं जानवरों की मनमोहक तस्वीरें

फ्लोरिडा पैंथर, लोरी पार्क चिड़ियाघर टैम्पा, फ्लोरिडा

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, फ्लोरिडा पैंथर (प्यूमा कॉनकलर कॉर्यी ), लॉरी पार्क चिड़ियाघर, टैम्पा, फ्लोरिडा

अमरीकी वन्यजीव फ़ोटोग्राफ़र जोएल सारटोर लुप्तप्राय जीवों को बचाने की कोशिश में लोगों को इन जीवों से प्यार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

जब जोएल सारटोर की पता चला कि उनकी पत्नी कैथी को ब्रेस्ट कैंसर है तब वो 15 सालों से नेशलन जियोग्राफ़िक में बतौर वन्यजीव फ़्टोग्राफर काम कर रहे थे. अपने तीन छोटे बच्चों की देखभाल करने के लिए और कीमोथैरेपी के दौरान अपनी पत्नी की मदद करने के लिए उन्होंने एक साल की छुट्टी ली.

इस छुट्टी के दौरान जब वो दुनिया नहीं घूम रहे थे, उन्होंने अपने काम के असर के बारे में सोचना शुरू किया.

कोक्यूरेल्स शिफ़ाका, ह्यूस्टन चिड़ियाघर, ह्यूस्टन, टेक्सस

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, कोक्यूरेल्स शिफ़ाका (प्रोपीथेकस कोक्यूरेली ), ह्यूस्टन चिड़ियाघर, ह्यूस्टन, टेक्सस

जोएल कहते हैं, "पत्रिकाओं में कहानियां आती हैं, चली जाती हैं. लेकिन मैंने लुप्तप्राय जानवरों के भाग्य को सुधरते नहीं देखा. तो मैंने सोचा कि मैं ऐसा क्या करूं कि वाकई कोई बदलाव आए?"

इस सवाल का जवाब उन्हें तब मिला जब वो नेब्रास्का के लिंकन चिड़ियाघर में एक छछूंदर की तस्वीर ले रहे थे.

उन्होंने इस छछूंदर को चिड़ियाघर की रसोई से उठाए एक सफ़ेद कार्डबोर्ड के सामने रखने के बारे में सोचा. नतीजा था एक शानदार स्टूडियो स्टाइल की तस्वीर.

डामारालैंड छछूंदर, ह्यूस्टन चिड़ियाघर, टेक्सस

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, डामारालैंड छछूंदर, ह्यूस्टन चिड़ियाघर, टेक्सस

वो बताते हैं, "मैंने सोचा अगर हम जानवरों की तस्वीर ऐसी जगह लेंगे जहां ध्यान भटकाने वाली कोई अन्य चीज़ ना हो, तो सभी जावनर एक आकार के दिखेंगे. कोई बड़ा या छोटा नहीं, सब हाथी जितने बड़े और सुंदर दिखेंगे. फिर शायद लोग इन जावनरों को जो ख़तरें हैं उस बारे में जान पाएं और इन्हें लुप्त होने से बचाया जा सके."

पत्नी ठीक होने लगीं तो जोएल ने तस्वीरें लेने के लिए अन्य चिड़ियाघरों का रुख़ किया. चिड़ियाघरों के अधिकारियों ने सेट बनाने में, उन्हें काले और सफ़ेद रंगों में रंग सकने के लिए कमरे मुहैया कराकर और जानवरों के लिए खाना देकर जोएल की मदद की.

जोएल कहते हैं, "जानवर को लगता है कि वो को खाना खाने आ रहा है, पर असल में मैं उसे कैमरे में क़ैद कर लेता हूं."

कर्ल क्रस्टेड अराकारी, डलास वर्ल्ड एक्वारियम, टेक्सस

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, कर्ल क्रस्टेड अराकारी, डलास वर्ल्ड एक्वारियम, टेक्सस

ये प्रोजेक्ट बढ़ने लगा और नेशनल जियोग्राफ़िक की नज़र भी इस पर पड़ी जिन्होंने जोएल को उभयचर और अमरीका के लुप्तप्राय जानवरों जैसी कुछ तस्वीरों की सिरीज़ बनाने की गुज़ारिश की.

जोएल अलग-अलग आकार के टेंट लेकर दुनिया भर में छिपकली और चिड़िया जैसे छोटे जानवरों की तस्वीरें लेने निकल पड़े. बड़े जानवरों के लिए उन्होंने चिड़ियाघरों के सुरक्षित माहौल को ही ठीक समझा.

छोटे जानवर की तस्वीर

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, "मैंने जिन जीवों की तस्वीरें लीं उनमें ये छोटा जानवर सबसे प्यारा था. शूटिंग के दौरान इसने हमें सभी तरह के भंगिमाएं और हावभाव दिखाए. मुझे याद है पूरी शूटिंग के दौरान ये खाना खाता रहा था. देखो तो लगता है कि ये शरमा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है, ये अभी ख़ुश है."

जोएल कहते हैं, "अधिकतर जानवर जिनकी तस्वीरें मैंने लीं उन्हें क़ैद में ही रखा गया था और चिड़ियाघर के अधिकारी उनके व्यवहार के बारे में जानते थे."

वो कहते हैं "कभी-कभी मुझे ऐसे जानवर भी मिले जो ग़ुस्से में थे और आक्रामक थे, लेकिन अधिकतर शूटिंग ठीक-ठाक रही."

जोएल अब तक 40 देशों में 6,000 से अधिक प्रजातियों के जानवरों की तस्वीरें ले चुके हैं. इस प्रोजेक्ट को नेशनल जियोग्राफ़िक फ़ोटो आर्क का नाम दिया गया है और उनकी तस्वीरें नेशनल जियोग्राफ़िक पत्रिका में छप चुकी हैं और संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट और रोम में वेटिकन की इमारतों में लगाई जा चुकी हैं.

सेंट पीटर्स बैसिलिका की दीवार पर 'टफ़ी' की तस्वीर

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, सेंट पीटर्स बैसिलिका की दीवार पर 'टफ़ी' की तस्वीर

फ़ोटो आर्क में ली गई कुछ तस्वीरें ऐसे जानवरों की हैं जो विलुप्त होने की कग़ार पर हैं.

बीते साल जोएल ने 'टफ़ी' की तस्वीर ली जो दुनिया की आख़िरी जीवित राब्स फ्रिंज लिंब्ड ट्रीफ्रॉग है (पेड़ पर रहने वाला मेंढ़क जिसके पैरों में उंगलियां हैं).

'टफ़ी' को साल 2005 में पनामा में पकड़ा गया था जहां संरक्षणकर्ता मेंढ़कों को होने वाली एक तरह की घातक बीमारी से उभयचरों को बचाने की कोशिश कर रहे थे.

उसे जॉर्जिया में अटलांटा बॉटानिकल गार्डन में लाया गया जहां पकड़ी गई मादा मेंढ़कों के साथ उसका प्रजनन कराया गया. लेकिन उनका कोई भी डेडपोल जीवित नहीं बच पाया. उसके साथ की मादा मेंढ़क भी मर गईं. जोएल ने ये 'टफ़ी' के मरने से कुछ दिन पहले बीते साल सितंबर में उसकी तस्वीर ली थी.

अफ्रीका में पाया जाना वाला व्हाइट-बेलीड ट्री पैंगोलिन, पैंगोलिन संरक्षण, सेंट ऑगस्टीन, फ्लोरिडा

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, अफ्रीका में पाया जाना वाला व्हाइट-बेलीड ट्री पैंगोलिन, पैंगोलिन संरक्षण, सेंट ऑगस्टीन, फ्लोरिडा

जोएल कहते हैं, "मैं जब भी कहीं कोई प्रेज़ेन्टेशन देता हूं कोशिश करता हूं कि उसके बारे में बताऊं, ताकि उसकी मौत से दुखी होने की बजाय मैं उसकी कहानी से औरों को प्ररित कर सकूं."

उन्होंने चेक गणराज्य के एक चिड़ियाघर में आख़िरी जीवित सफ़ेद राइनो में से एक की भी तस्वीर ली है.

जोएल ने इसे नाम दिया है नाबीरे. इसके बारे में वो कहते हैं, "हम एकदम सही समय पर इसके पास पहुंचे. हमें उसकी एक बेहतर तस्वीर मिली और इसके बाद वो एक लंबी नींद में चली गई क्योंकि ये जानवर ज़िंदगी के आख़िरी पलों में काफ़ी सोते हैं."

इस फ़ोटोशूट के सप्ताह भर बाद उसकी मौत हो गई.

रीमन्नस स्नेक नेक्ड टर्टल, अटलांटा चिड़ियाघर, अटलांटा

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, रीमन्नस स्नेक नेक्ड टर्टल, अटलांटा चिड़ियाघर, अटलांटा

नाबीरे और उसके बाद सेन डिएगो में एक और सफ़ेद राइनो की मौत के बाद अब इस प्रजाति के केवल तीन ही जानवर बचे हैं, जिन्हें कीनिया में कड़ी निगरानी में रखा गया है.

प्रजनन के लिए ये अब बहुत बूढ़े हो चुके हैं, हालांकि कोशिश की जा रही है कि इन-विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के ज़रिए गर्भाधान कराया जाए और उसे इनके जैसे ही एक राइनो को गर्भ में स्थापित किया जाए.

जोएल कहते हैं, "यो कोई छोटी चीज़ तो नहीं जिन्हें विलुप्त होने दिया जाए. दुर्भाग्य से ये बड़ी बात है."

फ्लोरिडा के टैम्पा के लॉरी पार्क चिड़ियाघर में तीन महीने का शिशु चिंपांज़ी

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, फ्लोरिडा के टैम्पा के लॉरी पार्क चिड़ियाघर में तीन महीने का शिशु चिंपांज़ी

जोएल को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के तहत वो कम से कम 12,000 प्रजाति के जानवरों की तस्वीरें लेकर आने वाले पीढ़ी के लिए ज़रूरी जानकारी इकट्ठा कर पाएंगे.

वे कहते हैं, "मैंने जिन जीवों की तस्वीरें ली हैं उनमें से 75 से 80 फासदी जीवों को विलुप्त होने से बचाया जा सकता है. लेकिन उसके लिए ज़रूरी है कि लोग जानें कि ये जीव धरती पर हैं और उन्हें बचाने की, उनसे प्यार करने की ज़रूरत है. हमें सीखना होगा कि हम उन्हें कैसे बचा सकें."

मिसोरी के सेंट लुई चिड़ियाघर से फेनेक फॉक्स

इमेज स्रोत, Joel Sartore/ National Geographic, Photo Ark

इमेज कैप्शन, मिसोरी के सेंट लुई चिड़ियाघर से फेनेक फॉक्स

जोएल बताते हैं, "फ़ोटोआर्क का मकसद है कि सभी जानवरों के होने की ख़ुशी मनाई जाए, चाहे वो छोटे हों या फिर बड़े. और लोगों को इनके बारे में बताया जाना चाहिए ताकि इन्हें बचाया जा सके."

वो कहते हैं, "ये मानवता के हित में है कि प्रकृति की सभी रचनाओं को बचाया जाए ताकि हमारा ग्रह सुंदर बना रहे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)