उत्तर कोरिया ने किया पांचवां परमाणु परीक्षण

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने अपना पांचवा सफ़ल परमाणु परीक्षण किया है.
इससे पहले परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे. इसके कुछ घंटों बाद सरकारी परीक्षण की जानकारी दी.
दक्षिण कोरिया का मानना है कि यह उत्तर कोरिया का अब तक का 'सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण' है. उसने उत्तर कोरिया के इस कदम पर चिंता व्यक्त की है.
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-ही ने इसे 'आत्म-विनाश' वाला क़दम बताया और कहा कि इससे नेता किम जोंग-उन की सनक ज़ाहिर होती है.
इधर अमरीका ने भी उत्तर कोरिया के इस क़दम के गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है.

इमेज स्रोत, AP
चीन ने इस परीक्षण का सख्तीपूर्वक विरोध करते हुए उत्तर कोरिया को भविष्य में ऐसे किसी भी कदम से दूर रहने का आग्रह किया है. साथ ही, चेतावनी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो भविष्य में इसके बुरे नतीजे होंगे.
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इस मामले पर आकस्मिक बैठक की.
ये परमाणु परीक्षण 1948 में उत्तर कोरिया के गठन की सालगिरह के मौक़े पर हुआ है.
जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया कोई परीक्षण करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के अनुसार वो पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है.
अगर उत्तर कोरिया ने एक और परीक्षण किया है तो वो इस क्षेत्र के स्थायित्व के लिए कई नए सवाल खड़े कर सकता है.
जनवरी में हुए चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ आर्थिक और दूसरे प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, RODONG SINMUN
लेकिन अमरीका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कोई साझा क़दम उठाने में दिक्क़त आ सकती है.
चीन उत्तर कोरिया का सबसे क़रीबी देश है. हालांकि वो उसके परमाणु परीक्षणों के ख़िलाफ़ है लेकिन साथ ही कोई ऐसा क़दम नहीं उठाना चाहता जिससे दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव पैदा हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












