'मुस्लिम महिलाओं को रेस्त्रां ने खाना नहीं परोसा'

इमेज स्रोत, ap
फ्रांस में एक वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है जिसमें एक रेस्त्रां मालिक दो मुसलमान महिलाओं को खाना परोसने से मना कर रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हिजाब पहने दो महिलाओं से रेस्त्रां मालिक कहता है, "आतंकवादी मुसलमान होते हैं, मुसलमान आतंकवादी होते हैं."
ये घटना शनिवार रात की है और पेरिस के नज़दीक ले सेनाकल रेस्त्रां में पेश आई.
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने रविवार को रेस्त्रां के बाहर जमा लोगों के एक समूह से माफी मांगी.
उसने कहा कि फ्रांस के बीचों पर बुर्कीनी पहनने के मुद्दे पर चल रहे मौजूदा तनाव के कारण वो 'आपे से बाहर' हो गया था.
'ले पेरिसियन' अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ व्यक्ति ने कहा कि उसके बयान की एक वजह पिछले साल पैरिस के बेताक्लां कंसर्ट में हुए हमले के दौरान उसके एक दोस्त की मौत भी है.
स्थानीय अभियोजन कार्यालय ने अख़बार को बताया कि उसने नस्लीय भेदभाव के मामले में जांच शुरू कर दी है.
फ्रांस की सरकार में एक मंत्री लॉरेंस रोजीगनो ने कहा है कि उन्होंने नस्ल विरोधी सरकारी संस्था से भी मामले की जांच करने को कहा है और इस घटना को 'असहिष्णुता' बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












