कुछ मशवरे जो आपको नौकरी दिला सकते हैं

नौकरी तलाश

इमेज स्रोत, Alamy

    • Author, एलिज़ाबेथ गारोन
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

आप ग्रेजुएट हैं. आपने तालीम पूरी कर ली है और ये भी सुना है कि मार्केट में न्यू कमर्स की पूछ ज़्यादा है.

आपने नौकरी की आस में कई जगह अपना सीवी भी भेजा. लेकिन कहीं कोई बात नही बनी.

ऐसे में आप सोचने लगते हैं कि भई हमारा तो पढ़ना-लिखना बेकार है.

इतनी जतन करने के बाद भी एक अदद नौकरी नहीं तलाश पा रहे हैं.

नौकरी तलाशने के दौरान बहुत से लोग हताशा के इस दौर से गुज़रते हैं.

कम तजुर्बे के चलते अक्सर लोग इस मुश्किल से जूझते रहते हैं.

चलिए हम आपको कुछ मशवरे देते हैं. इन पर अमल से आपको नौकरी तलाशने में सहूलियत होगी.

बेरोज़गारी के दौरान भी अपना हर दिन यूं शुरू कीजिए जैसे आपको दफ़्तर जाना हो.

नौकरी तलाश

इमेज स्रोत, Alamy

अमरीका की ग्लोबल कम्यूनिकेशन फ़र्म 'गोलिन अटलान्टा' के मैनिजिंग डायरेक्टर जिंजर पोर्टर कहते हैं कि बेरोज़गारी में अक्सर लोग आलसी हो जाते हैं.

वो कहते हैं कि सुबह उठकर अच्छे से तैयार हों. दिमाग़ में कुछ ऐसे आइडिया रखिए कि अगर आपसे कुछ पूछा जाए तो आप फ़ौरन उसका जवाब दे सकें.

बल्कि बेहतर तो ये होगा कि आप उन लोगों के नाम की एक फ़ेहरिस्त बना लें जिन से आपको मिलना है जो नौकरी तलाशने में आपकी मदद कर सकते हैं.

ऐसे लोगों से मुलाक़ात का वक़्त लीजिए. इनसे सीधे नौकरी की बात करने से बचिए.

चाय-कॉफ़ी पर मिलने का ऑफ़र दीजिए. ई-मेल के ज़रिए उनसे सम्पर्क में रहिए, कभी-कभी फ़ोन पर बात भी कर लीजिए.

या उनके लिए कोई मेसेज भी छोड़ सकते हैं. ऐसा करने से आपकी याद उनके ज़हन में ताज़ा रहेगी.

बातों-बातों में उन्हें बताइए कि आपको नौकरी की तलाश है. ऐसी जगह, जहां आप अपनी क़ाबिलियत का लोहा मनवा सकें.

ऐसे में सामने वाला आपको कोई ना कोई सलाह ज़रूर देगा. ये भी हो सकता है कि वो आप से कहे, "लो मैं देखता हूं तुम्हें कहां मौक़ा दिलाया जा सकता है."

फोन कॉल, ईमेल, मेसेज ये सब ज़रिया हैं लोगों से ताल्लुक़ बनाए रखने का.

नौकरी तलाश

इमेज स्रोत, Alamy

लेकिन कोशिश यही कीजिए कि आप मददगार लोगों से ख़ुद मिल सकें.

मुलाक़ात के दौरान पूरी तरह पेशेवराना अंदाज़ में बात करें. आप अपनी बातों और अपनी ख़ूबियों से उन्हें अपना मुरीद बना सकते हैं.

आप उन्हें अपने स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट या फिर इंटर्नशिप के दौरान किए गए काम की मिसाल दे सकते हैं.

आप उस शख़्स को ये समझा सकते हैं कि आपकी ख़ूबियों से किसी कंपनी को क्या फ़ायदे हो सकते हैं.

आपका मक़सद सामने वाले पर अपनी छाप छोड़ना है. मुलाक़ात के आख़िर में आप उनसे कुछ रेफरेंसेज मांग सकते हैं.

ये गुज़ारिश कर सकते हैं कि अगर वो मुनासिब समझें तो आपके लिए कहीं बात करने की कोशिश करें.

उनसे मिले रेफरेंस वाले लोगों से भी आप ऐसे ही पेशेवर मुलाक़ात की कोशिश कर सकते हैं.

जिंजर पोर्टर कहते हैं इस तरह आप क़रीब सौ लोगों से मिलने की कोशिश कर सकते हैं.

इतने लोगों से मिलने के बाद कोई ना कोई तो नौकरी दिलाने में आपकी मदद करेगा.

नौकरी तलाश

चेक कंपनी 'नॉनस्टॉप रिक्रूटमेंट श्वीज एजी' के डायरेक्टर ओलिवर डोनोह्यू भी इस बारे में सटीक सलाह देते हैं.

ओलिवर के मुताबिक़, अक्सर हमें अपने मन मुताबिक़ नौकरी मिलने में दिक़्क़त होती है.

अगर ऐसा हो तो घबराएं नहीं. आपको जो भी काम मिले, उसमें मन लगाने की कोशिश करें.

आपको नई चीज़ सीखने को मिलेगी. अपनी कोशिशों से अपने बॉस का दिल जीतने की कोशिश करें. उन्हें लगे कि आप काम को लेकर गंभीर हैं.

एक्सेंट्यूर की स्ट्रैटेजी डिवीज़न की निदेशक पायल वासुदेव का कहना है कि आप अपने इंटर्नशिप के तजुर्बे को अच्छे से भुनाएं.

आपने उस दौरान जो भी काम किया, उसका ज़िक्र अपने सीवी में तफ़्सील से करें.

ताकि नौकरी देने वाले को आपके तजुर्बों और आपकी क़ाबिलियत का सही-सही अंदाज़ा हो.

आप अपने सीवी को ज़्यादा लुभावना बनाने के लिए कोई वोकेशनल कोर्स भी कर सकते हैं.

नौकरी तलाश

आज मार्केट में ऐसे लोगों की ही पूछ होती है जो कई तरह का काम जानते हों. मल्टी टास्कर हों.

हर कंपनी चाहती है कि आपको नई तकनीक के इस्तेमाल में महारत हासिल हो. आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हों.

फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंक्ड इन पर लगातार आपकी मौजूदगी दर्ज हो.

कहने का मतलब ये कि आप अपनी टेक्निकल स्किल में निखार पैदा करें.

अगर आपके पास किसी काम का कोई ख़ास तजुर्बा नहीं है, तो, आप के लिए बेहतर है कि अपने हुनर को बेचने की कोशिश कीजिए.

मिसाल के तौर पर अगर आपने कभी कोई चैरिटी ईवेंट आयोजित किया हो तो उसे लिख सकते हैं.

कैसे आपने इस मौक़े के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ा. कैसे उसका प्रचार किया, पैसे जुटाए और कामयाबी से इवेंट की.

इसे प्वाइंटर्स के ज़रिए अपने सीवी पर लिख सकते हैं. ये ज़रूरी नहीं कि आप को हमेशा ही मनचाही नौकरी मिल जाए.

नौकरी तलाश

बहुत बार अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनी पसंद के काम को छोड़ कर किसी दूसरे काम में भी हाथ आज़माना पड़ता है.

अगर ऐसा हो तो हिम्मत मर हारिए. जो मौक़ा मिले उसे भुनाएं. उसे ताक़त बनाकर आगे बढ़ें.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20160729-cant-find-a-job-try-this-simple-advice" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)