जहां कर्मचारियों को 'पोकेमॉन गो' खेलने की आज़ादी

इमेज स्रोत, Socialfly

    • Author, निक क्लेटन
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

इस वक़्त पूरी दुनिया में वीडियो गेम 'पोकेमॉन गो' का शोर मचा हुआ है. जिसे देखो वही मोबाइल के ज़रिए इस काल्पनिक किरदार को तलाश रहा है. लोग काम-धाम छोड़कर 'पोकेमॉन गो' को तलाश रहे हैं.

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो दफ़्तर में काम के दौरान भी 'पोकेमॉन गो' वीडियो गेम खेलते हैं. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ऐसा वो अपने बॉस की इजाज़त से करते हैं. दफ़्तर में गेम खेलने पर भी उन्हें डांट नहीं पड़ती.

ऐसी ही कंपनी है न्यूयॉर्क की 'सोशलफ्लाई'. जहां कर्मचारियों को 'पोकेमॉन गो' खेलने की इजाज़त है. यहां काम करने वाली सारी ही लड़कियां हैं. सब काम के दौरान भी जब मन होता है, मज़े से 'पोकेमॉन गो' खेलती हैं.

कंपनी की संस्थापक स्टेफनी कार्टिन कहती हैं कि जब से उन्होंने अपनी कर्मचारियों को 'पोकेमॉन गो' खेलने की इजाज़त दे दी है, तब से दफ़्तर का माहौल ही बदल गया है. यहां काम करने वाली लड़कियां ख़ुश रहती हैं. उनका काम में ज़्यादा मन लगता है. स्टेफनी कहती हैं कि लड़कियां गेम ही तो खेलती हैं. अगर इससे वो ख़ुश रहती हैं. उनका काम बेहतर होता है, तो हर्ज क्या है, अगर वो दफ़्तर में 'पोकेमॉन गो' गेम खेलती हैं.

इमेज स्रोत, Socialfly

यूं तो 'पोकेमॉन गो' को अभी आए हुए कुछ महीने ही हुए हैं. मगर, काम के दौरान खेल का आइडिया बहुत पुराना है. मिस्र में इस बात के सबूत मिले हैं कि पिरामिड बनाने वाले मज़दूर आपस में मुक़ाबला किया करते थे. दो गुटों में होड़ लगती थी कि कौन ज़्यादा काम करके दिखाता है. जो टीम जीतती थी उसे इनाम में बीयर पीने को मिलती थी.

अमरीका की पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ईथन मॉलिक कहते हैं कि काम के दौरान खेल-कूद से लोगों का काम में ज़्यादा दिल लगता है. वो बेहतर नतीजे देते हैं.

प्रोफेसर ईथन कहते हैं कि काम के दौरान खेल के आइडिया के लिए 'पोकेमॉन गो' बहुत सही चीज़ है. इससे लोगों को लगता है कि खेल के किरदार उनके इर्द-गिर्द ही हैं. वो उन्हें तलाशने में लुत्फ़ लेते हैं. अगर काम से बोरियत हो रही है, तो खेलने में दिल लगा लेते हैं लोग.

इमेज स्रोत, Socialfly

वैसे बहुत सी कंपनियों ने काल्पनिक किरदारों को आपके आस-पास महसूस कराने के लिए अरबों डॉलर ख़र्च किए हैं. जैसे गूगल ने गूगल ग्लास बनाया है. इसी तरह स्टार वॉक ऐप आपको रात के आसमान का नज़ारा दिखाने का एहसास कराता है. ऐसे ही फील्ड ट्रिप ऐप आपके लिए टूर गाइड का काम करता है. जो घूमने और खाने के ठिकानों के बारे में बताता है.

लेकिन, 'पोकेमॉन गो' इन सबसे आगे निकल गया है. इस खेल के किरदारों को आप सिर्फ़ फ़ोन पर नहीं देख सकते. उन्हें आप आस-पास, अपनी टेबल पर या बाज़ार में तलाश सकते हैं. इसीलिए लोग इसमें बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं. क्योंकि ये काम की बोरियत से निजात दिलाता है.

हालांकि काम के दौरान खेल से माहौल बदलना इतना आसान भी नहीं. प्रोफेसर ईथन ने अपने कई तजुर्बों में पाया है कि कुछ लोग काम के दौरान खेलना नहीं पसंद करते. ऐसे में अगर गेम खेलना उन पर थोपा गया तो उसके ग़लत नतीजे भी मिलते हैं.

इमेज स्रोत, Alamy

पेन्सिल्वेनिया की मर्सीहर्स्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर किर्स्टन व्हीटन ने कई अमरीकी सरकारी संस्थाओं के लिए गेम तैयार किए हैं. वो कहते हैं कि 'पोकेमॉन गो' लोगों को दफ़्तर से निकलने, बाहर घूमने के लिए उकसाता है. ये उनकी सेहत के लिए फ़ायदेमंद है. इससे दफ़्तर का माहौल भी बदलता है.

प्रोफेसर व्हीटन कहते हैं कि 'पोकेमॉन गो' की कामयाबी का सबसे बड़ा राज़ ये है कि लोग इसे अपनी मर्ज़ी से खेलते हैं. अगर कंपनियां अपने दफ़्तर में लोगों पर गेम खेलने की पाबंदी लगाएंगी, तो शायद ये नुस्खा इतना कामयाब न हो.

वैसे कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो नौकरी देते वक़्त आपके गेम खेलने की क़ाबिलियत को परखती हैं. जैसे कि टेक्सस की गीक पॉवर्ड स्टूडियोज़. यहां नौकरी की तलाश में आने वाले को सुपर स्मैश ब्रदर्स और निन्टेंडो जैसे गेम खेलकर दिखाना पड़ता है. कंपनी के मालिक गिलेर्मो ओरिज कहते हैं कि गेम खिलाकर वो ये परखते हैं कि कोई इंसान किस तरह लोगों से तालमेल बिठाता है. कंपनी में नौकरी मिलने के बाद भी लोगों को अक्सर गेम खेलने का मौक़ा मिलता है. ओरिज कहते हैं कि वीडियो गेम्स में अक्सर मुश्किलों का हल खोजने के नुस्खे छुपे होते हैं. वो इनका फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Alamy

ईथन मॉलिक कहते हैं कि 2011 में लोगों ने एंग्री बर्ड गेम खेलने में 11 अरब घंटे ख़र्च किए थे. इतने घंटे काम करके रोज़ाना एक पनामा नहर तैयार की जा सकती है. ईथन, 'पोकेमॉन गो' के हवाले से कहते हैं कि ये खेल लोगों को टहलने को मजबूर करता है. ज़रा तसव्वुर कीजिए, इसे खेलने में लोग कितना पैदल चल चुके होंगे!

'पोकेमॉन गो' वीडियो गेम की ताक़त का सबसे अच्छा नमूना है. कंपनियां अब इस ताक़त को अपने हित में भुनाने की कोशिश कर रही हैं.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20160728-the-people-who-play-pokemon-go-at-work-with-the-bosss-ok" platform="highweb"/></link> करें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)